कुदरा. प्रखंड क्षेत्र में स्थित स्कूलों में शुक्रवार को मशाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज के तहत रिसोर्स सेंटर 10 प्लस टू उच्च विद्यालय बसही बसावन में आयोजित प्रतियोगिता का संचालन संचालक विनय कुमार चौबे व समन्वयक दीनदयाल तिवारी द्वारा किया गया. प्रदेश सरकार द्वारा संचालित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के क्षेत्र में छुपी प्रतिभा को पहचान कर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर उजागर करना है. कार्यक्रम का प्रारंभ रोमांचक कबड्डी खेल से हुआ, जिसमें अंडर-14 व अंडर-16 में उच्च विद्यालय बसही बसावन, 10 प्लस टू उच्च विद्यालय सिसवार, मध्य विद्यालय बसावन, मध्य विद्यालय सिसवार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरैनी के छात्रों ने भाग लिया. अंडर-14 बालिका वर्ग में 10 प्लस टू उच्च विद्यालय सिसवार, अंडर-14 बालक वर्ग में 10 प्लस टू उच्च विद्यालय बसही बसावन की टीम विजयी रही. अंडर-16 बालक वर्ग में 10 प्लस टू उच्च विद्यालय बसही बसावन की टीम विजयी रही. मौके पर शारीरिक शिक्षक संजय कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह के अलावा मध्य विद्यालय सिसवार के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार श्रीवास्तव, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरैनी से कमलेश यादव, रविशंकर सिंह, अवध कुमार सिंह, रुखसाना बानो, धर्मेंद्र कुमार, मोहम्मद फैयाजअंसारी, वाशिल अहमद, रंजीत कुमार तिवारी, जितेंद्र कुमार गुप्ता, अशफाक अहमद, संदीप कुमार, अंशु कुमारी समेत दर्जनों शिक्षक व गणमान्य मौजूद थे. …बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज के तहत मशाल प्रतियोगिता का आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

