आचार संहिता लागू होने के बाद पीटीएम कार्यक्रम स्थगित उपनिदेशक प्राथमिक शिक्षा ने डीइओ और डीपीओ को जारी किया निर्देश प्रतिनिधि, भभुआ नगर. जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में 11 अक्तूबर को आयोजित होने वाले अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी (पीटीएम) को स्थगित कर दिया गया है. पीटीएम को स्थगित करने के लिए प्राथमिक शिक्षा निदेशालय, पटना की ओर से पत्र जारी किया गया है. पत्र में कहा गया है कि विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में छह अक्तूबर से आदर्श आचार संहिता लागू है, इसके कारण इस कार्यक्रम का आयोजन अब व्यवहारिक रूप से कठिन हो गया है. उप निदेशक प्राथमिक शिक्षा प्रफुल्ल कुमार मिश्र ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को भेजे गये पत्र में निर्देश दिया है कि 11 अक्तूबर को होने वाली अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी को अगले आदेश तक स्थगित रखा जाये. सभी जिलों के अधिकारियों से अपेक्षा की गयी है कि वे इस निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे और संबंधित सभी विद्यालयों को स्थगन की सूचना तत्काल भेजेंगे. शिक्षा विभाग ने यह भी कहा है कि आचार संहिता समाप्त हाेने के बाद अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी की नयी तिथि की सूचना अलग से जारी की जायेगी. इधर, इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान विकास कुमार डीएन ने बताया कि 11 अक्तूबर को होने वाले शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. स्थगन संबंधित सूचना सभी प्रारंभिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

