21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur news : खिलाड़ियों से मारपीट के मामले में दुर्गावती प्रखंड के पांच शिक्षकों से मांगा गया स्पष्टीकरण

डीपीओ ने लिया संज्ञान, 24 घंटें के अंदर स्पष्टीकरण नहीं देने पर होगी निलंबन की कार्रवाई

भभुआ नगर. जिलास्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान प्रतिनियुक्ति किये गये शिक्षकों के कार्यस्थल से गायब रहने पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना विकास कुमार डीएन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुर्गावती प्रखंड में कार्यरत पांच शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है. आदेश में कहा गया है कि 24 घंटे के अंदर जवाब नहीं देने पर निलंबन की कार्रवाई करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. आदेश में कहा है कि जिलास्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता के लिए विगत 10 अगस्त से 13 अगस्त तक शिक्षकों की तैनाती की गयी थी. साथ ही प्रतिनियुक्ति स्थल पर तैनात रहते हुए खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की जांच के दौरान तैनात किये गये पांच शिक्षक बगैर सूचना के कार्यस्थल से गायब मिले. इतना ही नहीं, इन शिक्षकों के अनुपस्थित रहने के कारण दुर्गावती प्रखंड के छात्रों द्वारा रामपुर प्रखंड के छात्र-छात्राओं के साथ बेरहमी से पिटाई की गयी है. तैनात किये गये जगह पर से अनुपस्थित रहना वरीय अधिकारियों के आदेश का अवहेलना व कर्तव्यहीनता है. साथ ही आदेश दिया है कि 24 घंटे के अंदर जवाब देना सुनिश्चित करें. 24 घंटे के अंदर जवाब नहीं देने पर माना जायेगा कि आपके द्वारा कुछ नहीं कहना है. साथ ही कहा है कि जवाब नहीं देने पर निलंबन की कार्रवाई करते हुये अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. रामपुर के छात्रों की दुर्गावती प्रखंड के छात्रों ने कर दी थी बेरहमी से पिटाई गौरतलब है कि बीते मंगलवार को दुर्गावती प्रखंड के छात्रों ने खेल में हारने के बाद रामपुर प्रखंड के छात्रों की वन विभाग के सामने बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई से रामपुर प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं बुरी तरह से घायल हो गये थे. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं, छात्रों की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह से बर्बरता पूर्वक छात्र-छात्राओं की पिटाई की गयी है. वायरल हो रहा वीडियो देखने के बाद लोगों का दिल दहल जा रहा है. हालांकि प्रभात खबर किसी प्रकार के वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. = इन शिक्षकों को किया गया है जवाब तलब शिक्षक का नाम विद्यालय उपेंद्रनाथ सिंह उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुलहड़िया रंजन कुमार सिंह मध्य विद्यालय खमीदौरा अमनदीप सिंह बुनियादी मध्य विद्यालय कल्याणपुर सुधा कुमारी प्लस टू उच्च विद्यालय धनेच्क्षा बोले अधिकारी प्रतिनियुक्ति के बाद भी कार्यस्थल से गायब रहने के कारण दुर्गावती प्रखंड के छात्रों ने रामपुर के छात्रों की पिटाई की है, जो गंभीर विषय है. कार्यस्थल से गायब रहने वाले शिक्षकों को चिह्नित करते हुए जवाब-तलब किया गया है. 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है. जवाब नहीं देने पर निलंबन की कार्रवाई की जायेगी. विकास कुमार डीएन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel