26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर के निशान सिंह स्टेडियम को नशेड़ियों से कराया जाये मुक्त

प्रखंड मुख्यालय के बीआरजीएफ भवन में मंगलवार को 20 सूत्री की बैठक हुई.

कुदरा… प्रखंड मुख्यालय के बीआरजीएफ भवन में मंगलवार को 20 सूत्री की बैठक हुई. कार्यक्रम में सदस्यों ने अपने क्षेत्र व शहर की समस्याओं पर सदन को अवगत कराया. इसमें भीषण गर्मी के दिनों में पेयजल समस्या गंभीर है. सदस्यों ने पीएचइडी का मुद्दा उठाकर बताया कि विभाग द्वारा क्षेत्र में बंद पड़े नलजल व चापाकल को तत्काल ठीक कराकर लोगों को पेयजल उपलब्ध कराएं. इधर, सदन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कुछ सदस्यों ने कहा कि शहर के एकमात्र निशान सिंह स्टेडियम में इन दिनों नशेड़ियों का कब्जा हो गया है. स्टेडियम में दौड़ के लिए जाने वाले युवक व युवतियों पर असामाजिक तत्व के लोग व नशेड़ी फभ्तियां कसते रहे हैं. इससे खिलाड़ी निशान सिंह स्टेडियम जाने से परहेज करने लगे. सदन से आग्रह है कि स्टेडियम को असामाजिक तत्वों व नशेड़ियों से मुक्त कराने की तत्काल व्यवस्था की जाये. वहीं एनएच दो के ओवरब्रिज के पास हो रहे सड़क जाम व दुर्घटना को देखते हुए सर्विस सड़क से अनियमित टेंपो स्टैंड को हटाने की मांग की गयी. मनरेगा के कार्यों में पारदर्शिता बरतने को कहा गया. कार्यक्रम में सदस्यों ने विकास संबंधी योजनाओं को जल्द पूरा कराने की मांग की. कार्यक्रम कि अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष बालेश्वर यादव ने की. मौके पर बीडीओ धर्मेंद्र कुमार, सीओ अंकिता सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रीता कुमारी, कनीय विद्युत अभियंता क्रांति सिंह, बीस सूत्री उपाध्यक्ष कुमार अशोक सिंह, अजित कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे. ..20 सूत्री की बैठक में सदस्यों ने कई समस्याओं का शीघ्र समाधान की उठायी मांग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel