भभुआ कार्यालय. पांच साल की सेवा अवधि पूरी होने के कारण डीआइजी के आदेशानुसार बक्सर, रोहतास और भोजपुर जिले से कैमूर में तबादला किये गये 33 पुलिस पदाधिकारियों में से 26 पदाधिकारियों की गुरुवार को जिले के विभिन्न थानों में पोस्टिंग कर दी गयी. इसमें तीन पुलिस पदाधिकारियों को थानेदार के रूप में जिम्मेदारी दी गयी है. जितेंद्र कुमार पंडित को सोनहन थाना का थानेदार बनाया गया है. वहीं, पूजा कुमारी को महिला थाना का थानेदार और आनंद कुमार को कुढ़नी थाना का थानेदार बनाया गया है. हालांकि, करमचट, बेलाव, भगवानपुर, कुछिला, एसीएसटी थाना और चांद थाना में अभी थानेदार की तैनाती होना बाकी है. जैसे-जैसे बक्सर, रोहतास और भोजपुर जिले से सब इंस्पेक्टर आ रहे हैं, एसपी हरिमोहन शुक्ल द्वारा थानेदारों की शेष पोस्टिंग की जायेगी. अभी करीब सात पुलिस पदाधिकारियों का योगदान बाकी है, उनके योगदान के बाद सभी थानों में थानेदार की तैनाती पूरी कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

