12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसवीबीपी कॉलेज में 25 व 26 सितंबर को आयोजित होगा सेमिनार

भारतीय गिरमिटिया मजदूरों के लिए आर्य समाज का योगदान रहेगा सेमिनार का मुख्य विषय

भभुआ नगर. भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएसएसआर), नयी दिल्ली के सहयोग से सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय, भभुआ में इतिहास विभाग की ओर से 25 व 26 सितंबर को दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. सेमिनार का विषय “वैदिक पुनरुत्थान से सांस्कृतिक सशक्तीकरण तक: भारतीय गिरमिटिया मजदूरों के लिए आर्य समाज का योगदान “ रहेगा. सेमिनार को लेकर शनिवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शंकर प्रसाद शर्मा ने की. बैठक में सभी शिक्षक और शोध छात्र उपस्थित रहे. कार्यक्रम की रूपरेखा, आयोजन की व्यवस्था और सेमिनार के विषयगत सत्रों पर विस्तार से चर्चा की गयी. इधर, सेमिनार के संयोजक डॉ अजीत कुमार राय ने बताया कि इस अंतरर्राष्ट्रीय सम्मेलन के मुख्य अतिथि डॉ गिरजानंद सिंह बिसेसर (महात्मा गांधी संस्थान, मॉरीशस) होंगे. इसके अतिरिक्त, डॉ इंद्राणी रामप्रसाद (त्रिनिदाद-टोबैगो), प्रो आशुतोष (फेलो, हार्वर्ड विश्वविद्यालय, अमेरिका) सहित भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों व शिक्षण संस्थानों से प्रतिष्ठित विद्वान शामिल रहेंगे. इनमें प्रमुख रूप से प्रो मनीष सिन्हा, प्रो. पीयूष कमल सिन्हा (मगध विश्वविद्यालय), डॉ अजय ओझा, डॉ अजीत सिंह, प्रो. अनुराधा सिंह, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, बनारस से प्रो शम्भूनाथ शास्त्री व डॉ. सुरेंद्र राय (आर्य समाज प्रतिनिधि) शामिल होंगे. साथ ही प्रो विनोद चौधरी, डॉ शशिकांत, डॉ शशिकेश, डॉ ऋषभदेव, डॉ रितेश्वर नाथ तिवारी, डॉ विकास कुमार और छह राज्यों से शिक्षक व शोध छात्र अपना पेपर हाइब्रिड मोड में प्रस्तुत करेंगे. सेमिनार के सह संयोजक डॉ अखिलेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि इस संगोष्ठी का उद्देश्य भारतीय गिरमिटिया मजदूरों के ऐतिहासिक, सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन में आर्य समाज की भूमिका पर गहन विमर्श करना है. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष डॉ नेयाज अहमद सिद्दीकी, सह संयोजक डॉ आनंद प्रकाश, आयोजन सचिव डॉ प्रियंका मिश्रा , डॉ सोमेश शशि, आयोजन सदस्य डॉ सुमित कुमार, डॉ राजकुमार गुप्ता, डॉ अन्नपूर्णा गुप्ता, डॉ संगीता सिंह, डॉ माया सिन्हा, डॉ सैयद असहद करीम सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel