शहर स्थित नगरपालिका मध्य विद्यालय में कचहरी आनेवाले लोग खड़ा करते हैं वाहन
प्रतिनिधि, भभुआ सदर.
शहर में वाहन पार्किंग के लिए जगह की कमी का खामियाजा अब स्कूली छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है. दरअसल शहर के बीच स्थित नगरपालिका मध्य विद्यालय का परिसर कचहरी के नजदीक होने की वजह से अवैध पार्किंग स्थल बन गया है. कचहरी आने- वाले लोग यहीं अपनी गाड़ियां खड़ी कर देते हैं, जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है. अकसर बच्चों को हादसे का डर बना रहता है. लेकिन, प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है. वहीं इस मामले में विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि इसकी शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की गयी है, लेकिन, इस समस्या का निदान अब तक नहीं हो सका है. विद्यालय परिसर में चालकों को वाहन खड़ा करने से मना किया जाता है, लेकिन लोग मानते नहीं है और जबरन वाहन पार्क कर चले जाते हैं. वाहनों से पूरा परिसर भरे होने के चलते मध्यांतर में विद्यालय के मुख्य द्वार को बंद रखना पड़ता है, ताकि आने जाने वाले वाहनों से बच्चे जख्मी न हो जाये. इस परेशानी की वजह से ही छुट्टी के वक्त भी छात्र-छात्राओं को सड़क तक सुरक्षित पहुंचाना पड़ रहा है. गौरतलब है कि शहर के बीच स्थित नगरपालिका मध्य विद्यालय और उसी में सुबह के समय संचालित होने वाले उर्दू मध्य विद्यालय में एक हजार से अधिक छात्र और छात्राएं पढ़ते हैं.जगह की कमी ने विद्यालय परिसर को बना दिया अवैध स्टैंड
बता दें कि कचहरी और मुख्य सड़क पर चारपहिया वाहनों के ठहराव के लिए जगह नहीं है. ऐसे में कचहरी के कार्य से आने वाले चारपहिया वाहन चालक खाली परिसर देख नगरपालिका विद्यालय में घुसा दे रहे हैं और अपने वाहनों को काम होने तक उसी परिसर में खड़े रख रहे हैं. इसी तरह पूर्व में कचहरी के समीप पशुपालन विभाग के परिसर को स्टैंड में तब्दील कर दिया गया था, लेकिन पशुपालन विभाग ने सख्ती करते हुए अपने परिसर को बंद कर दिया, जिसके चलते चारपहिया वाहन अब नगरपालिका मध्य विद्यालय परिसर में अवैध रूप से खड़े किये जाने लगे हैं.शिकायत के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई
नगरपालिका मध्य विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय परिसर में अवैध वाहन पड़ाव बना दिए जाने से बच्चों को आने जाने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है. इसकी शिकायत की गयी है, लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

