चैनपुर. प्रखंड क्षेत्र के हाटा नगर पंचायत के सैरात की नीलामी शुक्रवार की शाम नगर कार्यालय में संपन्न हुई. चार राउंड तक चली इस नीलामी के दौरान सबसे अधिक 26 लाख 2000 की बोली लगाने वाले अभिषेक सिंह को सैरात की नीलामी की गयी. इस नीलामी प्रक्रिया के दौरान इओ शिवम सिंह सहित नगर पंचायत के अध्यक्ष रमेश जायसवाल, उपाध्यक्ष प्रदीप केसरी, स्वच्छता प्रबंधन पदाधिकारी रुचिका जायसवाल सहित सभी वार्ड पार्षद मौजूद रहे. शुक्रवार की शाम नगर पंचायत हाटा के सैरात की नीलामी की प्रक्रिया शुरू हुई. इस नीलामी प्रक्रिया में अभिषेक सिंह, नीरज पटेल व कविन्ह सिंह पटेल ने भाग लिया. नीलामी की प्रक्रिया 2599103 रुपये से शुरू हुई. चार राउंड तक चली बोली की प्रक्रिया में अभिषेक सिंह ने सबसे अधिक 26 लाख दो हजार की बोली लगायी, इसके बाद अभिषेक सिंह को हाटा के सैरात की नीलामी कर दी गयी. इसकी जानकारी देते हुए नगर पंचायत के अध्यक्ष रमेश जायसवाल ने बताया कि पिछली बार 30 लाख रुपये में 15 महीने के लिए सैरात की नीलामी की गयी थी. इस बार 26 लाख 2000 रुपये में 12 महीने के लिए सैरात की नीलामी की गयी है. उन्होंने बताया कि सैरात की नीलामी से प्राप्त राशि को नगर पंचायत के विकास कार्य में लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

