भभुआ नगर. शहर के सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय खेल मैदान में 12 अगस्त को जिलास्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के साथ हुई मारपीट के मामले की जांच के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना विकास कुमार डीएन ने भभुआ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्य सदस्य कमेटी गठित की है. गठित कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर खेल के लिए प्रति नियुक्त शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी. मशाल खेल के दौरान तैनात फिजिकल शिक्षकों की भूमिका की जांच के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने तीन सदस्य कमेटी गठित करते हुए आदेश जारी किया है. आदेश में कहा है कि विगत मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय खेल मैदान में चल रही जिलास्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता को संपन्न करने के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों से फिजिकल शिक्षकों की तैनाती की गयी है. वहीं, आयोजन समिति में भी फिजिकल शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. शिक्षकों की काफी संख्या में प्रतिनियुक्ति रहने के बावजूद भी दुर्गावती प्रखंड के खिलाड़ियों ने रामपुर प्रखंड के खिलाड़ियों की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस कारण कई छात्र-छात्राएं घायल हो गये. घायल अवस्था में सभी छात्र-छात्राओं को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन, खेल को संपन्न करने के लिए तैनात शिक्षक मौजूद नहीं मिले, न ही आयोजन समिति के सदस्यों की ओर से इसमें पहल की गयी. साथ ही आदेश में कहा है कि गठित कमेटी तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें, ताकि दोषी शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई की जाए. क्या कहते हैं अधिकारी मशाल प्रतियोगिता के दौरान छात्र-छात्राओं को की गयी पिटाई का विभाग ने काफी गंभीरता से लेते हुए संज्ञान लिया है. उक्त मामले की जांच के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भभुआ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामपुर व लेखपाल रामपुर के नेतृत्व में तीन सदस्य कमेटी गठन किया गया है. कमिटी से सभी बिंदुओं पर जांच करते हुए तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट मिलने पर तत्काल दोषी शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई की जायेगी. विकास कुमार डीएन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

