18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विपत्तियों का संहार करने आ रही हैं मां दुर्गा

शारदीय नवरात्र आज से, शुभ मुहूर्त में होगी कलश स्थापना

भभुआ सदर. सोमवार यानी आज से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो रही है. इस बार नवरात्र दस दिनों तक मनाया जायेगा. भक्तिभाव से भरपूर इस पर्व में मां आदि शक्ति के नौ रूपों की पूजा होती है. हर दिन देवी के अलग-अलग स्वरूप का पूजन किया जाता है. नवरात्र का पहला दिन मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना के नाम समर्पित है. पर्वतराज हिमालय की पुत्री होने के कारण इन्हें शैलपुत्री कहा जाता है. नवरात्र प्रारंभ होते ही मंदिरों और पंडालों में कलश स्थापना की जायेगी. गणेश-गौरी, पंच लोकपाल, दस दिग्पाल और नवग्रह का पूजन होगा. देवी मंदिरों व घरों में ध्वजारोहण, सप्तशती पाठ और शतचंडी पाठ के साथ मां शैलपुत्री की उपासना होगी. प्रात: काल से ही मंदिरों व घरों में ””या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:”” के मंत्रों की गूंज शुरू हो गयी. आज देर रात 01:23 बजे शुरू होगी प्रतिपदा तिथि वैदिक पंचांग के अनुसार आश्विन माह की शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि 22 सितंबर को देर रात 01:23 बजे से शुरू होगी और 23 सितंबर को रात 02:55 बजे तक रहेगी. कलश स्थापना के लिए सुबह 06:09 से 08:06 बजे तक और अभिजीत मुहूर्त 11:49 से 12:38 बजे तक शुभ समय है. इस बार तृतीया तिथि दो दिन पड़ने के कारण नवरात्र पूरे दस दिनों तक मनाया जायेगा. चुनरी, नारियल और कलश से सजा बाजार नवरात्र को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गयी है. नारियल, चुनरी, कलश और पूजा सामग्री की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है. मंदिरों के सामने भी खास तैयारियां की गयी हैं. रविवार को पंडालों में पहुंचीं प्रतिमाएं रविवार की रात मां दुर्गा की प्रतिमाओं को पूजा पंडालों में स्थापित किया गया. कलाकार प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने और सजाने में जुटे रहे. सप्तमी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद दर्शन शुरू होंगे. महाअष्टमी और महानवमी पर पंडालों में भारी भीड़ उमड़ेगी. दशमी के दिन माता की प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. किस दिन होगी किस देवी की पूजा 22 सितंबर – मां शैलपुत्री 23 सितंबर – मां ब्रह्मचारिणी 24 सितंबर – मां चंद्रघंटा 26 सितंबर – मां कूष्मांडा 27 सितंबर – मां स्कंदमाता 28 सितंबर – मां कात्यायनी 29 सितंबर – मां कालरात्रि 30 सितंबर – मां सिद्धिदात्री 01 अक्टूबर – मां महागौरी 02 अक्टूबर – विजयादशमी (दशहरा) शुभ मुहूर्त घटस्थापना मुहूर्त – सुबह 06:09 बजे से 08:06 बजे तक घटस्थापना अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 11:49 बजे से 12:38 बजे तक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel