मोहनिया शहर. गेहूं की फसल व घरों में अगलगी की घटना को देख सावधानी बरतते हुए बिजली विभाग द्वारा अब दिन में बिजली बंद रखने का निर्णय लिया है, ताकि बिजली की चिंगारी से किसी तरह की अगलगी की घटना ना हो सके. इसको लेकर मोहनिया प्रखंड क्षेत्र में दिन में करीब 6 घंटे बिजली सप्लाई बंद रहेगी. मालूम हो कि मोहनिया अनुमंडल क्षेत्र के चौरसिया, मोहनिया के देहाती फीडर, पुसौली फीडर, डड़वा फीडर नंबर 5 व पुसौली पीएसएस से जुड़े कई दर्जन गांवों की बिजली सप्लाई दिन में करीब 6 घंटे सुबह 10 बजे से शाम 4:00 बजे तक बंद रहेगी. साथ ही कहा गया है कि इसके पहले लोग अपने बिजली से संबंधित जुड़े सभी कार्य निबटा लें, यह बिजली कटौती का कार्य गेहूं की फसल कटने तक जारी रहेगा. इसे लेकर बिजली कटौती शुरू भी कर दी गयी है. कुदरा प्रखंड में चार दिन पहले से ही बिजली कटौती शुरू कार दी गयी है, जिसके कारण अनुमंडल क्षेत्र के कई दर्जन गांव की बिजली दोपहर में बंद रही, जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हुई. मालूम हो कि हवा चलने व तारों के आपस में टकराने से निकली बिजली की चिंगारी से गेहूं की फसल में आग न लगे, इसको लेकर संबंधित क्षेत्र के जेइ को एसडीओ द्वारा निर्धारित किये गये टाइम के अनुसार बिजली बंद व चालू करने का निर्देश दिया गया है. जबकि, दूसरी तरफ गर्मी में बिजली बंद रहने से उपभोक्ता परेशान हैं. # अगले 15 दिनों तक बरतें सावधानी मोहनिया अनुमंडल मुख्यालय सहित दुर्गावती, रामगढ़ व कुदरा प्रखंड के कई दर्जन गांव के ग्रामीणों को अगले 10 से 15 दिन तक बिजली कटौती को लेकर सावधानी बरतनी होगी. सुबह 10 बजे से पहले टंकी में पानी को भर लें व इलेक्ट्रिक उपकरणों को चार्ज करते हुए अन्य बिजली से संबंधित कार्य को निबटा लें, जहां गेहूं की फसल की कटाई तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक पूर्ण रूप से बिजली सप्लाई बंद रहेगी. # जर्जर तार-पोल का खामियाजा भुगत रहे हैं उपभोक्ता मोहनिया अनुमंडल के पीएसएस से गुजरने वाली दर्जनों गांव की बिजली में लगे तार-पोल जर्जर हैं, जिसके कारण हल्की हवा में तार टूट जाते हैं और गेहूं की फसल सहित घरों में आग लग जाती है, जिसको लेकर बिजली विभाग यह सोच कर दिन में 6 घंटे दिन में बिजली बंद कर रही है कि गर्मी में जर्जर तार कहीं गेहूं के खेत में न गिर जायें और आग न लगे, जिसे लेकर बिजली बंद की जा रही है. लेकिन, जर्जर तार-पोल का खामियाजा उपभोक्ता इस गर्मी में भुगत रहे हैं. # क्या कहते हैं जेइ इस संबंध में बिजली विभाग के मोहनिया जेइ श्रीकांत ने बताया गेहूं की फसल में अगलगी की घटना को लेकर दिन में बिजली बंद रहेगी. #क्या कहते हैं कुदरा एसडीओ# इस संबंध में कुदरा बिजली विभाग के एसडीओ राकेश कुमार ने बताया अगले 10 से 15 दिन तक सुबह 10 बजे से 4 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी, जिसका मुख्य कारण है कि गर्मी में गेहूं की फसल में आग न लगे, जिसको लेकर यह सावधानी बरती जा रही है. इसलिए लोग बिजली से जुड़े अपने आवश्यक कार्य समय से कर लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है