पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की
भभुआ सदर.
दहेज में 10 लाख रुपये नहीं मिलने पर लड़के वालों के द्वारा शादी से इन्कार करने का मामला सामने आया है. पीड़ित लड़की के पिता वार्ड 9, छोटी मस्जिद निवासी मो गयासुद्दीन ने थाने में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि एक मई 2025 को उन्होंने अपनी बेटी की शादी राजपुर निवासी मो. कासिम के बेटे मो. अरशद के साथ तय की थी. शादी में उपहार स्वरूप 2,51,000 रुपये नकद सहित 2,22,000 रुपये के अन्य सामान भी लड़के वालों को दे दिये गये थे. इसी बीच छह अगस्त को लड़के के पिता मो. कासिम ने मोबाइल से बात करते हुए कहा कि वह अपने बेटे की शादी उनकी बेटी से नहीं करेंगे. इसकी जानकारी होने पर जब परिजन लड़के के घर पहुंचे, तो लड़के के पिता सहित अन्य लोगों ने उनसे 10 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

