12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : मामूली विवाद में गोली मारकर युवक की हत्या, आरोपित गिरफ्तार

दुस्साहस. अनंतपुरा गांव में कहा-सुनी को लेकर बढ़ता गया विवाद

रामगढ़़ मंगलवार की देर शाम करीब नौ बजे थाना क्षेत्र के अनंतपुरा गांव में मामूली विवाद को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना को अंजाम देने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त हथियार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं, युवक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. मृत युवक की पहचान थाना क्षेत्र के अनंतपुरा गांव निवासी धर्मराज तिवारी के पुत्र 24 वर्षीय भानु प्रताप तिवारी उर्फ निगम तिवारी के रूप में की गयी़ जबकि, गिरफ्तार आरोपित अनंतपुर गांव निवासी राजेंद्र तिवारी के बेटे संतोष तिवारी उर्फ लव कुश तिवारी के रूप में की गयी है.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की देर शाम भानु प्रताप तिवारी उर्फ निगम तिवारी अपने घर से करीब एक सौ मीटर की दूरी पर एक किराना दुकान पर सामान की खरीदारी करने गये थे. उक्त दुकान पर गांव के ही एक युवक से मामूली बात को लेकर कहा-सुनी हो गयी. इसको लेकर दोनों के बीच काफी विवाद उत्पन्न हो गया. इस दौरान आरोपित कट्टे से फायरिंग करने लगा. इस दौरान युवक निगम तिवारी को दो गोली लग गयी. एक गोली सीने में तो दूसरे गोली पीठ पर लगी. इससे घायल युवक को आनन-फानन में परिजनों रामगढ़ रेफरल अस्पताल ले गये. डॉ कुमार रविशंकर ने युवक की जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया. इधर सूचना पर काफी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे जहां परिजनों का रो-रो कार बुरा हाल था. सूचना पर रेफरल अस्पताल पहुंची, स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिये भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक भानु प्रताप तिवारी उर्फ निगम तिवारी के चाचा उमेश कुमार तिवारी ने बताया कि शाम के वक्त मेरे भतीजा अपने दरवाजा पर खड़ा था. किसी कार्य को लेकर गली में गया, तभी अचानक गोली मारने की बात सामने आयी. रेफरल अस्पताल के डॉक्टर कुमार रवि शंकर ने बताया कि गोली लगे व्यक्ति की जांच के बाद मृत पाया गया.

इधर, घटना की सूचना पर रामगढ़ थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान घटना के अंजाम देने के बाद भाग रहे आरोपित को ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया गया. वहीं, छापेमारी कर घटना में उपयोग किये गये कट्टा बरामद किया. आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस रामगढ़ थाना ले आयी. जिसे मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया. वहीं, बुधवार की सुबह घटना की सूचना पर कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार रामगढ़ थाना पहुंचे और मामले की गहनता से जांच की गयी.

मृतक के पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी

घटना के बाद मृतक के पिता धर्मराज तिवारी ने थाने में अपने पुत्र की हत्या के मामले में सात लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने मुख्य आरोपित संतोष तिवारी उर्फ लव कुश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जायेगी. उन्होंने बताया कि घटना में प्रयुक्त हथियार को घटनास्थल से देशी कट्टा को बरामद कर लिया गया है. बता दें कि धर्मराज तिवारी के दो पुत्र हैं, जिनमें मृतक बड़ा पुत्र था.

कहते हैं डीएसपी

डीएसपी प्रदीप कुमार ने कहा कि आपसी झड़प में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. घटना के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

घटनास्थल पर जांच करने पहुंचे एसपी व डीएसपी

कैमूर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार घटना की जांच करने घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द आरोपित को सजा दिलायी जायेगी. घटना में गिरफ्तार अभियुक्त को स्पीड ट्रायल के तहत सजा दिलवायी जायेगी. घटना की बारीकी से जांच करने के लिए घटनास्थल पर एफएसएल की टीम पहुंची. घटनास्थल से उक्त टीम के द्वारा बारीकी से जांच की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel