# दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकी
रामगढ़.
थाना क्षेत्र के आटड़ीह गांव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. इसको लेकर दोनों पक्षों ने थाने में आवेदन दिया है. पुलिस ने दोनों पक्षों से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित आटड़ीह गांव निवासी सूरज चौधरी व रितेश बिंद हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की देर शाम दो पक्षों में मामूली विवाद को लेकर कहासुनी हो गयी. इसके बाद मारपीट होने लगी. मारपीट की घटना में सूरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल सूरज को परिजनों ने तत्काल रामगढ़ रेफरल अस्पताल लाया. दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

