भभुआ सदर. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में आचार संहिता लागू होते ही शहर में पुलिस ने सोमवार रात विशेष सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. सोमवार को टाउन थाने की पुलिस ने शहर में प्रवेश करनेवाले तीन प्रमुख स्थानों पर जबर्दस्त वाहन चेकिंग चलाया और गाड़ियों की सघनता से जांच करते हुए उनके कागजातों की पड़ताल की. दरअसल, चुनाव आचार संहिता के लागू होते ही एसपी हरिमोहन शुक्ल ने विधानसभा चुनाव को लेकर मातहत अधिकारियों को शहर सहित पूरे जिले में विधि व्यवस्था सख्त रखने का आदेश दिया हैं. एसपी ने भभुआ व मोहनिया थानाध्यक्ष को भी अपने अपने शहर में सघन वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया हैं. भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के निर्देश पर ही सोमवार को देर शाम शहर के सभी चौक चौराहों पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया. वैसे भी चुनाव आचार संहिता लगने के बाद पुलिस महकमा कानून व्यवस्था बनाने के लिए यह चेकिंग अभियान चला रहा है, ताकि अपराधियों, आवारा शोहदों और असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

