भभुआ नगर. शहर के जगजीवन स्टेडियम में 15 मई से 4 जून तक होने वाले होमगार्ड अभ्यर्थियों के फिजिकल टेस्ट तकनीकी कारणों के चलते तीन दिनों तक नहीं होगा. 15 से 17 मई तक जिन अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट के लिए समय निर्धारित किया गया था, ऐसे अभ्यर्थियों के लिए नयी तिथि की घोषणा शीघ्र ही विभाग द्वारा किया जायेगा. हालांकि, 18 मई से 4 जून तक अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट लिया जायेगा. दरअसल, विज्ञापन संख्या 01/2025 के अंतर्गत कैमूर जिले में गृह रक्षकों के फिजिकल टेस्ट हेतु 15 मई से 4 जून तक समय निर्धारित किया गया था. उक्त परीक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा पूर्व तैयारी के रूप में विगत 13 मई को ड्राई रन ट्रायल निर्धारित किया गया था, किंतु संबंधित एजेंसी द्वारा इसे 14 मई की शाम 6 से 8 बजे तक आयोजित किया गया. इसमें आयोजित ड्राई रन के दौरान कई तकनीकी त्रुटियां पायी गयी. इन त्रुटियों के समाधान हेतु संबंधित एजेंसी द्वारा दो दिन का अतिरिक्त समय मांगा गया है. इधर, एजेंसी द्वारा दो दिनों का अतिरिक्त समय मांगे जाने पर उपरोक्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए चयन समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि 15 व 17 मई को प्रस्तावित होमगार्ड अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट यानी शारीरिक क्षमता जांच परीक्षा को स्थगित कर दिया जाये. = अभ्यर्थियों के हित में चयन समिति ने लिया निर्णय गौरतलब है कि होमगार्ड अभ्यर्थियों के तीन दिनों के लिए फिजिकल टेस्ट परीक्षा स्थगित करते हुए चयन समिति द्वारा आदेश जारी किया गया है. जारी आदेश में कहा गया है चयन समिति द्वारा अभ्यर्थियों के हित में व परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाये रखने हेतु यह निर्णय लिया गया है. साथ ही चयन समिति द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा 15 से 17 मई तक निर्धारित थी, ऐसे अभ्यर्थियों के लिए नयी तिथियों की घोषणा शीघ्र ही की जायेगी. साथ ही कहा है नयी तिथि कि घोषणा करते हुए इसकी जानकारी शीघ्र ही अभ्यर्थियों को दे दी जायेगी. बोले अधिकारी इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला समादेष्टा होमगार्ड रवि कुमार ने कहा कि तकनीकी कारणों के चलते 15 से 17 मई तक होने वाले होमगार्ड अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट स्थगित रहेगा. अब यह 18 मई से 4 जून तक समय समय पर जारी रहेगा. 15 से 17 मई तक जिन अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया था, ऐसे अभ्यर्थियों के लिए शीघ्र ही नयी तिथि की घोषणा की जायेगी. = तकनीकी कारण से 15 से 17 मई तक फिजिकल टेस्ट रोका गया = 15 से 17 मई तक के अभ्यर्थियों के लिए शीघ्र ही नयी तिथि की होगी घोषणा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है