योजना के चालू होने से किसानों की खेती- किसानी आसान होगी
धड़हर पंप कैनाल से पानी निकलना शुरू, किसानों में खुशी
पांच दशक बाद धड़हर पंप कैनाल का सपना हुआ साकार, अब खेतों तक पहुंच रहा पानी
विधायक अशोक कुमार सिंह ने कहा-गंगा व सोन का भी पानी लाकर किसानों को बनायेंगे आत्मनिर्भर
मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व जल संसाधन मंत्री को इस सिंचाई परियोजना के उद्घाटन के लिए लिखा पत्र
दुर्गावती.
किसानों की खरीफ फसल प्रभावित न हो इसे लेकर शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित सिंचाई परियोजना धड़हर पंप कैनाल का किसानों, कार्यकर्ताओं व संबंधित कर्मियों की मौजूदगी में विधायक अशोक कुमार सिंह ने बटन दबाकर सफल ट्रायल किया. इस दौरान किसानों व कार्यकर्ताओं ने विधायक को फुल माला पहनाकर खुशी का इजहार किया. पांच दशक बाद किसानों का यह सपना साकार हुआ है. पंप कैनाल के सफल परीक्षण के बाद क्षेत्रीय विधायक अशोक कुमार सिंह ने कैनाल के पास ही डाक्टर भीमराव आंबेडकर पार्क में स्थापित इनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से पांच दशक पुराना सपना आज साकार हुआ है. इस योजना के चालू होने से इलाके के किसानों की खेती- किसानी अब आसान हो जायेगी. इस इलाके के लोग वर्षों से उपेक्षित रहे हैं, हमने जनता से किये वादे को आज पूरा किया. यह योजना लंबे संघर्ष के बाद पूरी हुई. इस योजना का उद्घाटन किया जा सके इसके लिए मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री व जल संसाधन मंत्री को मैंने पत्र लिखा है, जल्द ही उद्घाटन होगा. उन्होंने कहा कि किसानों की मांग व परेशानी को देखते हुये इसे ट्रायल के रूप में चालू किया गया है, ताकि खरीफ फसल की खेती प्रभावित नहीं हो और किसान समय से अपने धान की रोपाई कर सकें.2019 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था शिलान्यास
इस पंप कैनाल में 28 -28 क्यूसेक के चार विद्युत पंप लगे हैं, जिसमें तीन पंपों को शुक्रवार को चालू किया गया. इस परियोजना से दुर्गावती के दक्षिणी इलाके के दर्जनों गांवों के किसान लाभान्वित होंगे.इसके लिए वर्ष 2016 में कर्मनाशा नदी में धड़हर के पास पंप कैनाल स्थापित करने का मामला सदन में उठाया था, इसके बाद 2018 में इसे प्रशासनिक स्वीकृति मिली थी. 2019 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस योजना का शिलान्यास किया था. जिसे किसानों की मौजूदगी में शुक्रवार को ट्रायल कर चालू किया गया. जहां तक लरमा पंप कैनाल की बात है तो यह अब पुराना हो चला है. अब पहले जैसा पानी नहीं दे रहा है.
गंगा व सोन के पानी को लाने का लिया संकल्प
धड़हर पंन कैनाल की इतनी क्षमता है कि दक्षिणी इलाके के अलावा उत्तर में जमुर्नी गांव के बधारों को भी सिंचित करेगा. जरूरत पड़ी तो यह इतनी ऊंचाई पर है कि रामगढ़ तक भी इसका पानी ले जाया जा सकता है. हालांकि आज आप सभी के सामने गंगा व सोन के पानी को लाकर यहां के किसानों को आत्म निर्भर बनाने का एक और संकल्प लें रहा हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार कथनी में नही करनी में विश्वास रखती है और जो कहती है करके दिखाती हैं. किसानों की खुशहाली से ही भारत समृद्ध होगा, चूंकी यहां 80 प्रतिशत लोग खेती किसानी पर ही निर्भर है. मौके पर विभागीय कर्मियों के अलावा आमजन मौजूद रहे. इसके बाद विधायक ने नहर से गुजरे पानी का भी दौरा कर जानकारी ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

