भभुआ. इस साल समय से माॅनसून आने के बावजूद जिले में जून माह में जरूरत के हिसाब से 19 एमएम बारिश कम दर्ज की गयी है. नतीजा है जिन इलाकों में पटवन के साधन उपलब्ध नहीं है, उन इलाकों में किसान खेत जोतकर रोपनी के लिए मुसलाधार बरसात का इंतजार कर हैं. गौरतलब है कि जून माह धान के खेती के लिए सबसे अहम माह माना जाता है. क्योंकि, रोहणी नक्षत्र का नौतपा बीतने के बाद जून माह के प्रथम सप्ताह में ही जहां किसान बिचड़ा डालना अच्छा मानते हैं. वहीं, जून माह में ही शुरू हो चुके आद्रा नक्षत्र भी रोपनी के लिए सबसे उत्तम नक्षत्र माना जाता है. किसानों के अनुसार, आद्रा नक्षत्र में रोपे गये खेत के फसल में कीड़े भी कम लगते हैं और धान के बालियों के दाने भी पुष्ट होते हैं. लेकिन, खेती का यह अहम जून समाप्त हो जाने के बाद भी जिलें में माॅनसूनी बादलों का दस्तक तो शुरू हो गया है, लेकिन, धुआंधार या पर्याप्त बारिश के आभाव में किसानों के खेत अभी रोपने के लिए लबालब नहीं भर सके हैं. इधर, सांख्यकि विभाग के अनुसार जून माह में जिले में धान के खेती के लिये लगभग 127 एमएम वर्षा की जरूरत थी. लेकिन, पूरे जाने माह अब तक लगभग 108 एमएम वर्षा ही रिकॉर्ड की जा सकी है. हालांकि, इस साल जून माह की बारिश गत साल जून माह के बारिश के आंकड़ों के अपेक्षा अच्छी है. बावजूद इसके खेतों में रोपनी करने लायक बारिश का अभी भी अभाव है. = जिले के रामपुर, भगवानपुर, नुआंव तव रामगढ़ प्रखंड में सबसे कम हुई है बारिश जहां तक जून माह में जिले के 11 प्रखंडों में बारिश का आंकड़ा देखा जाये, तो जिले के रामगढ, नुआंव, रामपुर व भगवानपुर प्रखंड में बारिश का आंकड़ा कमजोर रहा है. इन प्रखंडों किसानों को बिचड़ों को जिलाने के लिए भी काफी जद्दोजहद के दौर से गुजरना पडा था. क्योंकि आरंभिक दौर में जिले के मुख्य सिंचाई साधन सोन उच्च स्तरीय नहर व दुर्गावती जलाशय परियोजना से भी किसानों को पानी नहीं मिल सका था. पानी की धार नहरों में 15 जून के बाद ही ठीक से फूटी थी. इसके कारण बिचड़ों को बचाने के लिए किसान दिन रात पसीना बहा रहे थे. जहां तक जिले में जरूरत से ज्यादा वर्षा की बात है, तो अधौरा प्रखंड में जरूरत से अधिक 230 एमएम वर्षापात दर्ज किया गया है. दूसरे नंबर पर चैनपुर प्रखंड है, जहां जरूरत से अधिक 134 एमएम वर्षा दर्ज की गयी है. जून माह में हुई बारिश का प्रखंडवार आंकड़ा प्रखंड वर्षा एमएम अधौरा 230.26 भभुआ 127.0 भगवानपुर 67.0 चैनपुर 134.80 चांद 100.80 दुर्गावती 108.20 कुदरा 118.0 मोहनियां 110.40 नुआंव 74.20 रामगढ़ 58.80 रामपुर 68.60
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है