भभुआ सदर.
भगवानपुर प्रखंड के मातर गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में खाना बनाने के दौरान सहायिका को सांप ने काट लिया. जानकारी पर आंगनबाड़ी सहायिका को परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आये. महिला ने इलाज कराने से इन्कार कर दिया. परिजन उसे सदर अस्पताल में बगैर इलाज कराये झाड़-फूंक के लिए गाजीपुर यूपी स्थित अमवा के सत्ती माई स्थान लेकर चले गये. सर्पदंश की शिकार सहायिका मातर गांव निवासी शिव केवट की पत्नी इशरावती देवी है. पता चला है कि सहायिका गुरुवार सुबह आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के लि खाना बना रही थी, इसी दौरान वहां छुपे एक सांप ने उसे काट लिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

