प्रतिनिधि, दुर्गावती
स्थानीय थाने में कार्यरत होमगार्ड जवान की ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मोहनिया थाना क्षेत्र के लहूरबारी गांव निवासी राजेंद्र पांडेय के पुत्र दिनेश पांडेय उम्र लगभग 55 वर्ष ने 1989 में होमगार्ड जवान के रूप में नौकरी ज्वाइन की थी. लगभग चार माह से वो दुर्गावती थाने में कार्यरत थे. ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गयी. जिन्हें पुलिस कर्मियों ने आनन- फानन में सीएचसी पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में गम का माहौल छा गया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंचे. इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संगीता सिन्हा ने बताया कि जानकारी मिली की वह ड्यूटी कर रहे थे, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी. जिन्हें अस्पताल लाया गया था. प्रथम दृष्टिया हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका है. लेकिन, पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. इधर, थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भभुआ ले जाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

