मोहनिया सदर. अग्निशमन सेवा सप्ताह के अंतिम दिन रविवार को अनुमंडल अग्निशमन मोहनिया की ओर से राज पब्लिक स्कूल के बच्चों के बीच बिहार में अग्निशमन सेवा संबंधी निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गयी. अवकाश का दिन होने के कारण फायर ब्रिगेड के पदाधिकारियों ने उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक से आग्रह कर बच्चों को विशेष रूप से बुलाया गया था. फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बच्चों को बताया कि किस तरह वह आग लगी की घटनाओं से खुद को बचा सकते हैं और अपने परिवार के लोगों को भी जागरूक कर सकते हैं. सुझाव का छात्र-छात्राओं ने गंभीरता से अध्ययन किया. साथ ही अपने घर परिवार सहित पास पड़ोस के लोगों को भी अगलगी की घटनाओं से बचाने के लिए जागरूक करने का संकल्प लिया. बच्चों ने भी बहुत उत्साहपूर्वक इस निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया. इस निबंध प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी जगदीश राम ने बच्चों को पुरस्कृत भी किया. साथ ही आग से बचाव व सावधानियों को लेकर संबंधित पंपलेट्स भी बच्चों के बीच वितरित किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

