भगवानपुर… प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू हाइस्कूल रोड में विधुत विभाग खींचा गया गला हुआ तार आये दिन बार-बार टूट कर सड़क पर गिर जा रहा है, जिससे स्कूल में प्रत्येक दिन आवाजाही करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ इस रास्ते आने जाने वाले आमजनों के लिए खतरा बना हुआ है. वहीं, संबंधित सड़क के किनारे मकान बनाकर रह रहे लोगों के लिए भी यह समस्या गंभीर सिरदर्द बना हुआ है. प्लस टू उच्च विद्यालय रोड में क्लिनिक खोल कर बैठे ग्रामीण चिकित्सक राजेश्वर पाल उर्फ डॉ पाल, बगल के ही होम्योपैथिक चिकित्सक राजेंद्र प्रसाद व साइकिल सह साइकिल पार्ट्स विक्रेता गुलाब ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर से लेकर डॉ पाल के क्लिनिक तक विद्युत विभाग द्वारा खींचा गया तार बीच-बीच में कई जगह गल चुका है, जिससे कई बार देखा गया कि विद्युत तार के गले हिस्से से चिंगारी निकलने के साथ उसमें आग तक लग जाती है और देखते ही देखते सड़क के बीच गिर जाता है, जिसे देख इस रास्ते आवाजाही करने वाले राहगीरों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इस संबंध में विद्युत विभाग के मिस्त्री रंग जी कुशवाहा उर्फ रंगा ने भी बताया कि मैंने स्वयं बतौर मिस्त्री कई बार यहां जोड़ा है. उन्होंने बताया कि जानकारी के अनुसार फिलहाल विभाग के स्टोर में तार उपलब्ध नहीं है, इसके लिए जेइ ने कंपनी को चिट्ठी लिखी है. इधर, भगवानपुर गांव के वार्ड-06 निवासी गुड्डू सिंह, पुहूप सिंह तथा समाजसेवी संजय सिंह आदि ने बताया कि हाइस्कूल रोड में ही नहीं बल्कि गांव के राजा चौक के निकट वाले हिस्से में भी विद्युत तार के गलने की शिकायत है. इस संबंध में पूछे जाने पर विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर शशिकांत कुमार ने बताया कि इस समस्या से उपभोक्ताओं को निजात दिलाने के लिए जेइ से बात कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. ..बिजली का तार गला होने के कारण लोगों के लिए बना सिरदर्द
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है