रामगढ़, प्रतिनिधि .
पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश का असर अब दुर्गावती नदी पर साफ दिखने लगा है. शनिवार सुबह तक नदी का जलस्तर सामान्य था.लेकिन रविवार दोपहर बाद से ही पानी का बहाव अचानक तेज हो गया.नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी से तटीय इलाकों में रहने वाले किसानों की चिंता बढ़ गयी है. सब्जी की खेती करने वाले किसानों ने बताया कि हर साल बारिश के मौसम में दुर्गावती नदी का रौद्र रूप सामने आता है .इस बार भी वही स्थिति बनती दिख रही है. किसानों का कहना है कि इस समय खेतों में सब्जियां लहलहा रही हैं. लेकिन, नदी के बढ़ते जलस्तर ने उनकी नींद उड़ा दी है. अगर पानी इसी तरह बढ़ता रहा तो पूरी मेहनत पर पानी फिर जायेगा. किसानों ने कहा कि सब्जी की खेती ही उनका मुख्य सहारा है. इसी से पूरे परिवार का खर्च चलता है. अगर नदी का पानी खेतों में घुस गया तो फसल डूब जायेगी और परिवार के भरण-पोषण पर संकट खड़ा हो जायेगा .बारिश से अचानक बढ़ता है जलस्तर
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहाड़ी इलाकों में जब भी लगातार बारिश होती है, दुर्गावती नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाता है. इस बार भी वही स्थिति हो रही है .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

