भभुआ नगर. शहर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय भभुआ के खेल मैदान पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना खेल विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में चल रही चार दिवसीय जिलास्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएसओ ओमप्रकाश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. प्रतियोगिता में अंडर-16 बालिका वर्ग के क्रिकेट बॉल थ्रो खेल में दुर्गावती प्रखंड के सोनाली वर्मा को प्रथम, भगवानपुर चांदनी कुमारी द्वितीय व रामपुर प्रखंड के मधु कुमारी को तृतीय स्थान मिला. जबकि, अंडर 16 बालक वर्ग में रामपुर प्रखंड के सुरजीत कुमार को प्रथम, भभुआ के कैफ अली को द्वितीय एवं चांद के प्रेम कुमार को तृतीय स्थान मिला. वहीं, अंडर 14 बालिका में भगवानपुर प्रखंड के आरती कुमारी को प्रथम, रामपुर के निशा कुमारी के द्वितीय, चैनपुर के आंचल कुमारी को तृतीय स्थान मिला, जबकि बालक वर्ग में मोहनिया के संजीव कुमार को प्रथम रामगढ़ प्रखंड के अजय बिंद को द्वितीय कुदरा प्रखंड के राकेश कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. वहीं, एथलेटिक्स खेल विधा अंडर 16 बालक वर्ग दौड़ में रामपुर के धीरज कुमार को प्रथम, बालिका वर्ग में रामगढ़ की राजकुमारी को प्रथम, रामपुर के सुनैना कुमारी को द्वितीय स्थान मिला. जबकि अंडर 14 बालिका वर्ग 600 मीटर दौड़ में रामगढ़ प्रखंड की अंजली कुमारी को प्रथम एवं भभुआ की नंदनी कुमारी को द्वितीय स्थान मिला. अधौरा की टीम एक जीरो से भगवानपुर को हराकर पहुंची फाइनल में सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय खेल मैदान पर चल रहे जिलास्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. फुटबाल मैच अंडर-14 बालक वर्ग में अधौरा की टीम भगवानपुर को एक शून्य से पराजित कर अधौरा की टीम फाइनल में प्रवेश कर गयी. आज फाइनल मैच अधौरा बनाम नुआंव के बीच खेला जायेगा. वहीं, अंडर 14 बालिका कबड्डी का फाइनल में रामपुर, भभुआ की टीम पहुंच चुकी है, तो अंडर 16 बालिका में रामपुर, भगवानपुर की टीम फाइनल में पहुंच गयी है. फाइनल मैच आज खेला जायेगा. टेक्निकल पदाधिकारी, रमेश पटेल, शौकत अली गद्दी, विजय कुमार पाल, अर्पिता कुमारी, रिया सिंह, उमेश प्रसाद, अशरफ अली, कमलेश कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

