10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले को मिले 24 नये आयुष चिकित्सक, चिकित्सीय सेवाएं होंगी मजबूत

रामगढ़ रेफरल अस्पताल में तैनात हुई महिला चिकित्सक

रामगढ़ रेफरल अस्पताल में तैनात हुई महिला चिकित्सक भभुआ सदर. जिले में जनमानस को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है. इसी कड़ी में जिले में स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार ने 24 नये आयुष चिकित्सकों को तैनात किया है, जो शीघ्र अपना योगदान विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में देकर जिला की चिकित्सीय व्यवस्था को और मजबूती प्रदान करेंगे. गौरतलब है कि राज्य में 1200 से अधिक नये आयुष चिकित्सकों को विभिन्न जिलों में नियुक्त किया गया है. सभी चयनित चिकित्सकों को 31 दिसंबर तक नामित जिलों में अपना योगदान देना है. इधर, रामगढ़ रेफरल अस्पताल में महिला चिकित्सकों की कमी को देखते हुए जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से राहत भरी खबर है. अस्पताल में महिला चिकित्सक डॉ आस्था गुप्ता, स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ की तैनाती की गयी है. इससे अस्पताल में लंबे समय से चले आ रहे महिला चिकित्सकों की कमी को दूर किया जा सकेगा. साथ ही अस्पताल में संस्थागत प्रसव के आंकड़ों में भी सुधार दर्ज हो सकेगा. इस संबंध में जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति ऋषिकेश जायसवाल ने बताया कि सभी नये आयुष चिकित्सकों को जल्द ही योगदान के बाद उनके नामित स्वास्थ्य संस्थानों में भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि जिला स्वास्थ्य समिति प्रयासरत है कि जिले में अस्पताल आने वाले मरीजों को बेहतर उपचार मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel