21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीहरा-गोलउडीह सड़क गड्ढे में तब्दील, दुर्घटना की आशंका

प्रखंड के राष्ट्रीय राजमार्ग-19 से निकलने वाली गोलउडीह-डीहरा सड़क गड्ढों में तब्दील है, जिससे वाहन चालकों को हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है

कुदरा…. प्रखंड के राष्ट्रीय राजमार्ग-19 से निकलने वाली गोलउडीह-डीहरा सड़क गड्ढों में तब्दील है, जिससे वाहन चालकों को हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. सड़क के जर्जर होने से बड़े वाहनों का सड़क से आवागमन लगभग बंद होने के कगार पर है, जबकि छोटे वाहन चालकों का चलना भी जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पछाहगंज के पास सिक्सलेन से डीहरा गांव तक सड़क पूरी तरह टूट चुकी है. जबकि, यह सड़क दो जिले कैमूर व रोहतास के दर्जनों गांवों को जोड़ती है. दरअसल, यह सड़क डीहरा गांव के पास बने कुदरा नदी पर पुल के माध्यम से रोहतास जिला के करहगर प्रखंड के दर्जनों गांवों को जोड़ती है, जहां इसी बदहाल सड़क से करहगर क्षेत्र के लोगों का कुदरा बाजार आना जाना होता है. साथ ही इसी सड़क से कैमूर व रोहतास के सैकड़ों गांवों के हजारों किसानों का अनाज कुदरा बाजार के लालापुर व्यावसायिक मंडी में आता है. लेकिन, अब यह सड़क पूरी तरह टूट चुकी है, जिससे सड़क से बड़े वाहनों का गुजरना सीधे खतरे को दावत देने जैसा हो गया है. स्थानीय निवासी गुप्तेश्वर चौधरी, डब्लू चौधरी, लालकु चौधरी व आलोक कुमार का कहना है कि सड़क के टूट जाने से इस सड़क पर चलने वाले यात्री बसें भी बंद हो गयी हैं, जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. रविंद्र चौधरी व जोखन चौधरी का कहना है कि सड़क के टूट जाने से स्कूल बसों का भी आना जाना बंद ही गया है, जिससे क्षेत्र के बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से सड़क की जल्द मरम्मत कराने की मांग की है. ..दो जिलों को जोड़ने वाली सड़क से जान जोखिम में डाल कर गुजरते हैं वाहन चालक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel