भभुआ. मनरेगा योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में बनाये जा रहे खेल मैदानों के निर्माण का क्रियान्वयन ठीक से नहीं किया जा रहा है. इसे लेकर सरकार स्तर से निर्देश जारी कर बनाये जा रहे खेल मैदानों का जिला स्तरीय कमेटी गठित कर निरीक्षण कराने को कहा गया है. गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से सरकार द्वारा तीन तरह के खेल मैदानों का निर्माण विभिन्न पंचायतों में मनरेगा योजना से कराया जा रहा है. इसमें कैमूर भी शामिल है. जानकारी के अनुसार, ग्रामीण विकास विभाग बिहार रूलर डेवलपमेंट सोसाइटी की आयुक्त मनरेगा अभिलाषा कुमारी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि 19 दिसंबर को राज्य स्तर से राज्य के 5671 ग्राम पंचायतों में 6859 खेल मैदानों का एकीकृत कार्य आरंभ किया गया. लेकिन, खेल मैदानों के निर्माण की योजनाओं के क्रियान्वयन में कतिपय जिलों से खेल मैदानों के निर्माण कम समय में पूरा करने की हड़बड़ी के कारण त्रुटिपूर्ण क्रियान्वयन के मामलों का दृष्टांत पाये गये हैं. यही नहीं कई मामलों में योजनाओं के स्थलीय भौतिक प्रगति और नरेगा साफ्ट पर प्रदर्शित प्रगति में भी भिन्नता पायी जा रही है, जिसे लेकर जिला स्तर से क्रियन्वित योजनाओं का अनुश्रवण व निरीक्षण की आवश्यकता प्रतीत होती है. खेल मैदानों का ठीक से क्रियान्वयन नहीं कराये जाने को लेकर सरकार जिला स्तरीय कमेटी को प्रत्येक सप्ताह कम से कम सभी प्रखंडों में एक खेल मैदानों का निरीक्षण करने और उसकी रिपोर्ट सरकार को भेजने का निर्देश दिया है. साथ ही मनरेगा आयुक्त द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि जिला अंतर्गत क्रियान्वित खेल मैदानों के निरीक्षण के लिए जिला स्तर से रोस्टर निर्गत किया जाये. उप विकास आयुक्त के स्तर पर गठित जिला स्तरीय निरीक्षण कमेटी के सदस्यों को जिला स्तर से प्रखंड आवंटित किया जाये. जिला स्तरीय कमेटी में उप विकास आयुक्त, जिला खेल पदाधिकारी, डीआरडीए निदेशक, मनरेगा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी तथा कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंता प्रत्येक सप्ताह आवंटित प्रखंड के योजनाओं का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें. इन्सेट जिले में 170 खेल मैदानों के निर्माण पर खर्च होंगे 16.45 करोड़ भभुआ. सरकार के निर्देश पर जिले में मनरेगा योजना से बनाये जाने वाले 170 खेल मैदानों के निर्माण पर 16 करोड़ 45 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे, जिसमें जिले की 13 पंचायतों को छोड़ कर 133 पंचायतों में खेल मैदानों का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया था. इन चयनित खेल मैदानों में चार एकड़ के रकबा में 71 बड़े मैदान, एक से डेढ़ एकड़ के रकबा में 65 मध्यम आकार के मैदान तथा एक एकड़ से कम रकबा में 34 खेल मैदानों का निर्माण कराया जाना है. बड़े खेल मैदानों के निर्माण पर लगभग 10 लाख रुपये तथा छोटे खेल के मैदानों पर लगभग सवा नौ लाख रुपये खर्च किये जाने का अनुमान बताया गया है. जहां जगह की उपलब्धता और स्थानीय आवश्यकता के अनुसार इन खेल मैदानों के निमार्ण में आंशिक फेरबदल भी किया जा सकता है. . बनाये जाने वाले मैदानों की प्रखंड वार सूची प्रखंड खेल मैदान अधौरा 12 भभुआ 25 भगवानपुर 11 चैनपुर 15 चांद 10 दुर्गावती 16 कुदरा 28 मोहनिया 21 नुआंव 10 रामगढ़ 14 रामपुर 8
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है