21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता के लिए पांच तक करें आवेदन

आयोजित क्रॉस वर्ड प्रतियोगिता में नौवीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं लेंगे भाग

भभुआ नगर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जिले में आयोजित होने वाले क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता के लिए सिर्फ दो दिन समय शेष बचे हैं. इसलिए प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राएं अपना रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित कर लें, नहीं तो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से निर्धारित पांच जुलाई के अंतिम तिथि के बाद रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकेगा. छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में भाग लेने से वंचित रह जायेंगे. इधर, आयोजित होने वाले क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता को लेकर समग्र शिक्षा अभियान के कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा निर्देश जारी किया गया है. जारी निर्देश में कहा है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से वर्ग 9 से 12 वीं के छात्रों के लिए क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता आयोजित करायी जा रही है. यह प्रतियोगिता दो स्तरों में आयोजित की जायेगी. प्रथम जिलास्तर पर एप व वेबसाइट के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता आयोजित होगी. जिलास्तर पर टॉप थ्री स्थान लाने वाले चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. साथ ही जिले में प्रथम दो स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी एक टीम के रूप में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. जहां इन छात्र-छात्राओं को राज्यस्तर पर ऑफलाइन प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा. इस बारे में जानकारी देते हुए सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विकास कुमार ने कुमार शर्मा ने कहा है कि क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता के लिए एक प्रभारी शिक्षक को नामित किया जायेगा. कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी https://www.b3c.biharboardonline.com पर या गूगल प्ले स्टोर से BSEB Crossword App डाउनलोड कर अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे. सिर्फ रजिस्ट्रेशन किये हुये विद्यार्थी ही क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इसके लिये रजिस्ट्रेशन कराने की तिथि 25 जून से 5 जुलाई तक है. किसी प्रकार की समस्या होने पर 9097312348 एवं 9155191194 पर संपर्क कर सकते हैं. साथ ही हा है सभी विद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अधिक से अधिक बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करेंगे. क्रॉस वर्ड प्रतियोगिता को लेकर स्कूल के प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं. =पहला स्थान पाने वाले को सर्टिफिकेट के साथ आठ हजार प्रोत्साहित राशि जिलास्तर पर आयोजित क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता के परिणाम के आधार पर तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार 8,000 द्वितीय पुरस्कार 6,000 और तृतीय पुरस्कार 4,000 रुपये के दिये जायेंगे. इसके अलावा बैग, मेडल व सर्टिफिकेट दिया जायेगा. इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक छात्रों का रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया गया है. गौरतलब है कि क्रॉसवर्ड एक ऐसी विधा है, जिसके माध्यम से विद्यार्थी अपनी भौतिक क्षमता व भाषायी ज्ञान को खेल-खेल में विकसित कर सकते हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा विद्यार्थियों के लिए क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया है. = ज्यादा छात्रों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी एचएम को निर्देश बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से आयोजित क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में वर्ग 9 से 12 के छात्र भाग लेंगे. रजिस्ट्रेशन करने की तिथि 25 जून से 5 जुलाई तक है. छात्रों का अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सभी स्कूल के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel