11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्यावरण के प्रति छात्रों को जागरूक करने के लिए हुई प्रतियोगिता

र्यावरण के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए सोमवार को नुआंव प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनबरसा के छात्र-छात्राओं के बीच स्थल चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

भभुआ नगर…. पर्यावरण के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए सोमवार को नुआंव प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनबरसा के छात्र-छात्राओं के बीच स्थल चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सभी कक्षा से एक विजेता का चयन किया गया, जिसमें वर्ग 1 से चकोरी, वर्ग 2 से आदित्य, वर्ग 3 से बबीता, वर्ग 4 से अनुष्का, वर्ग 5 से रिंकल, वर्ग 6 से अंशु, वर्ग 7 से सलोनी, वर्ग 8 से आंचल, वर्ग 9 से मीनाक्षी, वर्ग 10 से मुस्कान और वर्ग 12 से सादिया खा विजेता रही. सभी प्रथम स्थान लाने वाले प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा वाटर कलर, कॉपी, कलम व टाॅफी देखा पुरस्कृत किया गया. इधर कार्यक्रम के संचालन कर रहे राजकीय पुरस्कार विजेता राजीव कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम कराने से बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा में निखार आती है. समय-समय पर इस तरह का कार्यक्रम विद्यालय में आयोजित होना चाहिए. गौरतलब है कि बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय स्थल चित्रकारी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता करने के लिए थीम के साथ तिथि निर्धारित की गयी थी. इसके आलोक में सोनबरसा उच्च माध्यमिक विद्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रधानाध्यापक सुरेंद्रनाथ राम, साबिर राईन, शिक्षक चंदन महेश , अशोक अरविंद ,विशा, फूल कुमारी, रीमा, रीता, सुमन फिरदौस फलक मुकुल शैलेश बालमुकुंद प्रिया मनिंदर शहीद कई शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. = प्रथम स्थान लाने वाले विजेताओं को किया गया सम्मानित = नुआव प्रखंड के सोनबरसा विद्यालय में हुआ कार्यक्रम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel