12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वीसी से पेंशनधारियों से सीधे जुड़ेंगे मुख्यमंत्री, डीबीटी के माध्यम से देंगे पेंशन

KAIMUR NEWS. जिले में सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशनधारियों से 11 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जुड़ेंगे.

शहर के लिए लिच्छवी भवन में आयोजित होगा कार्यक्रम

जिले के 50 से 60% पेंशनधारी कार्यक्रम में लेंगे भाग, डीएम ने जारी किया आदेश

भभुआ नगर.

जिले में सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशनधारियों से 11 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जुड़ेंगे. इस दौरान पेंशनधारियों के लिए लागू की गयी नयी पेंशन की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे पेंशनधारियों के खाते में भुगतान करेंगे. मुख्यमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ने के लिए शहर के लिच्छवी भवन में मुख्य समारोह आयोजित की जायेगा. मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक होने वाले कार्यक्रम में जिले के 60% यानि एक लाख 11 हजार 833 पेंशनधारी उपस्थित होंगे, जिन्हें लैपटॉप, स्मार्ट मोबाइल के माध्यम से मुख्यमंत्री का संबोधन सुनाया जायेगा. वहीं लिच्छवी भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री सहित अन्य लोग भाग लेंगे. इधर, 11 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम को लेकर जिला पदाधिकारी सुनील कुमार ने आदेश जारी किया है. जिसमें कहा कि 11 जुलाई को पहली बार नयी पेंशन योजना के तहत जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय, पंचायत मुख्यालय और राजस्व ग्राम स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. जिसमें जिले के कुल संख्या के अनुसार 60% पेंशनधारियों को उपस्थित करना सुनिश्चित करें. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिये गये फैसले के अनुसार अब बिहार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवा महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को हर महीने 400 रुपये दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया गया है. अब यह राशि हर महीने 10 तारीख को दी जायेगी.

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्तिजिला पदाधिकारी सुनील कुमार ने 11 जुलाई को मुख्यमंत्री की आयोजित होने वाले कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए नोडल पदाधिकारी की भी तैनाती की है. सभी तैनात पदाधिकारी को जिला से लेकर प्रखंड व पंचायत स्तर तक की जिम्मेदारी दी गयी है. साथ ही आदेश दिया है कि कार्यक्रम को सफल बनाना सुनिश्चित करें.

कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रखंड बार लाभुकों की संख्या

क्रमांक प्रखंड का नाम लाभुक (60%)

1 भभुआ- 203772 भगवानपुर- 74983 रामपुर- 6707

4 अधौरा- 2900

5 चैनपुर- 14095

6 चांद- 9937

7 मोहनियां- 14491

8 कुदरा – 10687

9 दुर्गावती- 9381

10 रामगढ़-8758

11 नुआंव-7002

कुल योग- 111833

सुबह 6:00 से 2:00 बजे तक नियंत्रण कक्ष होगी स्थापित

आगामी 11 जुलाई को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए जिला नियंत्रण कक्ष (06189-222080) 11 जुलाई को सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक संचालित रहेगा. वहीं कार्यक्रम पंचायत व जिला स्तर पर आयोजित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel