भभुआ कार्यालय. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को अपने कैमूर आगमन पर भभुआ में 1000 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा सीएम चैनपुर में मेडिकल कॉलेज के लिए चिह्नित जमीन का स्थल निरीक्षण करेंगे. सबसे पहले मुख्यमंत्री 10:15 पर चैनपुर में मेडिकल कॉलेज के लिए चिह्नित कृषि विभाग की जमीन का स्थलीय निरीक्षण करेंगे़ इसके बाद वह सरदार वल्लभभाइ पटेल कॉलेज के मैदान में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. जहां सीएम योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास के साथ-साथ जगजीवन स्टेडियम में जनसंवाद के तहत सभा को संबोधित भी करेंगे. इसे लेकर बड़े पैमाने पर तैयारी की गयी है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भभुआ शहर में जिन रास्तों से होकर मुख्यमंत्री को जाना है, उन्हें दुल्हन की तरह सजाया गया है़ पिछले तीन दिनों से जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मी मुख्यमंत्री के उक्त कार्यक्रम को लेकर पूरी ताकत से तैयारी में जुटे हुए है़ मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से भभुआ के सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज में उतरेंगे, उसके बाद वहां पर विभिन्न विभागों की योजनाओं के स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे़ सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज के परिसर में ही मुख्यमंत्री करीब 1000 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे. इसमें महत्वपूर्ण रूप से मुख्यमंत्री के द्वारा फरवरी महीने में अपने प्रगति यात्रा के दौरान जिन योजनाओं का कैमूर में घोषणा की थी. उनमें से अधिकतर योजनाओं का मुख्यमंत्री बुधवार को अपने कार्यक्रम के दौरान शिलान्यास करेंगे.
528 करोड़ की लागत से गंगाजल उद्भव सिंचाई योजना का करेंगे शिलान्यास
मुख्यमंत्री के द्वारा बुधवार को करीब 1000 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जायेगा़ इसमें सबसे महत्वपूर्ण 528 करोड़ के लागत से जमानिया से ककरैत गंगाजल उद्भव सिंचाई योजना का शिलान्यास है़ इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश में गंगा के पानी को कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत में काकरैत लाया जायेगा और वहां से गंगा के पानी से हजारों एकड़ जमीन को सिंचित किये जाने की योजना है़ यह योजना रामगढ़ के लिए काफी महत्वाकांक्षी योजना है़ इसे लेकर कहां जा रहा है कि योजना के जमीन पर उतरने के बाद रामगढ़ की सिंचाई व्यवस्था और सुदृढ़ हो जायेगी़ इसके अतिरिक्त कुल 177 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन सीएम करेंगे़
जगजीवन स्टेडियम में सभा के लिए लगा अब तक का सबसे बड़ा पंडाल
सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज में स्टॉल का निरीक्षण व योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री सीधे सड़क मार्ग से जगजीवन स्टेडियम आयेंगे़ जहां सभा को संबोधित किया जायेगा. इसके लिए जगजीवन स्टेडियम में अब तक का सबसे बड़ा पंडाल लगाया गया है़ भीषण गर्मी में लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए बड़ा पंडाल बैठने के लिए कुर्सी के साथ-साथ पंखा एवं कलर की भी पूरी व्यवस्था की गयी है. लाइटें लगायी गयीं हैं.सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम मैं सुरक्षा को लेकर काफी चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है. एसबीपी कॉलेज जाने वाले रास्ते में रोड के किनारे बांस व बल्ली लगाकर घेराबंदी की गयी है. ताकि सड़क पर आवागमन के दौरान कोई भी व्यक्ति अचानक सड़क पर नहीं आ जाये. इसी तरह से स्टेडियम जाने वाले रास्ते पर स्टेडियम गेट से लेकर स्टेडियम तक रोड के दोनों तरफ बांस एवं बल्ली से घेराबंदी की गयी है. साथ ही स्टेडियम जाने वाले रास्ते में जो पेड़ की टहनियां रोड पर झुक गयी थी, जिससे सड़क पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी उन टहनियों को भी काटकर सड़क को सुरक्षित बना दिया गया है. इसके अलावा जी स्टेडियम जाने वाले रास्ते पर पुराण प्रखंड कार्यालय के सामने मुख्य सड़क पर सभी मौसम में घुटने भर नल का पानी लगा रहता था, उसे मोटर पंप से साफ किया गया है़ वहां पर पानी लगने के कारण खराब हुई सड़क की मरम्मती की गयी है़ इसके अलावा प्रखंड कार्यालय परिसर में नाला का पानी गिरने के लिए सोखता बनाया जा रहा है. इन महत्वपूर्ण योजनाओं का किया जायेगा शिलान्यास1 जमानिया से ककरैत गंगाजल उद्भव सिंचाई योजना : 528 करोड़2. सोन कोहिरा लिंक सिंचाई योजना : 154 करोड़
3. अकबरपुर अधौरा पथ पार्ट बी दुर्गावती नदी से अधौरा तक : 56 करोड़4 भगवानपुर प्रखंड के बहोरनपुर मौजा में स्पोर्ट्स कंपलेक्स का निर्माण : 37 करोड़
5 अधौरा में डिग्री कॉलेज का शिलान्यास : 14 करोड़6. मोहनिया डड़वां बायपास रोड का शिलान्यास : 11 करोड़
सीएम के कार्यक्रम के पहले कमिश्नर ने मेडिकल कॉलेज के स्थल का किया निरीक्षणबुधवार को होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले पटना के कमिश्नर डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने चैनपुर में मेडिकल कॉलेज के लिए चिह्नित कृषि विभाग के जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया़ उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बुधवार को कैमूर में अपने कार्यक्रम के दौरान चैनपुर में मेडिकल कॉलेज के लिए चिह्नित जमीन का स्थलीय निरीक्षण करेंगे़ टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए शिलान्यास किया जायेगा़ इसके अलावा जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी टेश लाल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री 10:15 पर सबसे पहले चैनपुर पहुंचेंगे, जहां पर मेडिकल कॉलेज के लिये चिन्हित जमीन पर जायेंगे़ वहां के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज आयेंगे़ .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

