भभुआ शहर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को जिले के बिजली उपभोक्ताओं के साथ सीधा संवाद किया़ इस अवसर पर लाइव टेलिकास्ट के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्थानों पर बड़ी संख्या में उपभोक्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली मिलने से फायदे, सोलर सिस्टम सब्सिडी आदि व्यवस्थाओं की जानकारी देना व लोगों की राय जानना था. मुख्यमंत्री ने उपभोक्ताओं से बात कर बिजली संबंधी जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर घर को 24 घंटे गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध करा रही है़ राज्य की बिजली आपूर्ति में अभूतपूर्व सुधार हुआ है़ एक दशक पहले बिजली आपूर्ति सीमित समय के लिए होती थी़ राजधानी पटना जैसे शहरों में आठ घंटे भी बिजली रहना मुश्किल था़, तो गांव की स्थिति क्या रही होगी. वहीं, अब ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लगभग समान रूप से बिजली मिल रही है. साथ ही कहा कि सरकार बीपीएल परिवारों को सोलर पैनल लगवाने पर पूर्ण रूप से सब्सिडी दे रही है. शेष उपभोक्ताओं को सोलर पैनल लगवाने पर जो सब्सिडी दी जा रही है. उसमें और सुधार किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने बिजली उपभोक्ताओं को आश्वस्त किया कि आने वाले समय में राज्य में बिजली ढांचे को और मजबूत करने के लिये बड़े पैमाने पर कार्य किये जायेंगे. = लाइव टेलिकास्ट के लिए 50 स्थानों पर की गयी गयी थी व्यवस्था लाइव टेलिकास्ट के लिए जिले के 50 स्थानों पर स्क्रीन लगायी गयी थी़ बिजली विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि व उपभोक्ता एक साथ मुख्यमंत्री का संदेश सुन रहे थे. डीसीआर भवन विद्युत आपूर्ति प्रमंडल भभुआ, पढ़ोती पंचायत भवन, निबिया फैक्स गोदाम, मसही पैक्स गोदाम, ओसन मध्य विद्यालय, अमाव उच्च विद्यालय, सवार पंचायत भवन, बेलाव पैक्स गोदाम, कुडारी पंचायत भवन सहित अन्य स्थलों पर टेलिकास्ट के माध्यम से उपभोक्ताओं ने संदेश सुना. अल्पसंख्यक मंत्री मो जमा खान सहित प्रशासनिक अधिकारी भी रहे मौजूद मंगलवार को लाइव टेलिकास्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री संवाद कार्यक्रम में डीसीआर भवन भभुआ में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान, जिला पदाधिकारी सुनील कुमार, उप विकास आयुक्त सूर्य प्रताप सिंह, प्रशासनिक अधिकारी सहित राजनीतिक दलों के सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे. संवाद कार्यक्रम को लेकर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक कार्य है़ इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी. 24 घंटे मिल रही बिजली, पढ़ाई, व्यापार, सिंचाई में काफी सुविधा संवाद कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रखंडों से जुड़े उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री के प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिजली की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. पहले जहां ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के लिए लोग लालटेन और जनरेटर पर निर्भर रहते थे़ वहीं, अब लगभग 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो रही है. इससे बच्चों की पढ़ाई, व्यापार, सिंचाई और घरेलू कार्यों में काफी सुविधा हुई है. वहीं, महिला उपभोक्ता रीना कुमारी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने जो बिजली सुधार की दिशा में काम किया है़ वह काबिले तारीफ है, 125 यूनिट मुफ्त बिजली होने से आर्थिक बचत होगी़ इससे घर का खर्च चलाने में सहूलियत होगी. वहीं, बिजली उपभोक्ता कुमारी सीता पटेल ने बताया कि 125 यूनिट बिजली मिलने से जो पैसा बचेगा, उससे बच्चों की फीस भरने में आसानी होगी. साथ ही कहा गया कि संवाद कार्यक्रम होने से उपभोक्ताओं में जागरूकता और विश्वास बढ़ा है़ इसे सकारात्मक पहल बताते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और उम्मीद जतायी कि आने वाले दिनों में राज्य की बिजली व्यवस्था और भी बेहतर होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

