रामपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को मुख्य अभियंता डेहरी अजय कुमार, सहायक प्रबंधक रामपुर व नहर विभाग के पदाधिकारियों द्वारा सोन उच्च स्तरीय नहर का जायजा लिया गया. जायजा लेने के दौरान विमलेश पांडे किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष भाजपा व अनिल कुमार ने जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता को धान की खेती में हो रही परेशानी से अवगत कराया, जिसमें जर्जर पुल-पुलिया, वैतरणी की समस्या और कई तरह की समस्याएं बता इन समस्याओं को दूर करने की मांग की गयी. अनिल सिंह ने दर्जनों जगह पुलिया की क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार व जिस पुलिया पर सुरक्षा दीवार नहीं है, वहां कोई अनहोनी घटना ना हो इसे लेकर सुरक्षा दीवार का निर्माण कराने की बात कही. इसके साथ ही दर्जनों किसानों ने अलग अलग वैतरणियों को ले अपनी बात रखते हुए कहा कि कैनाल की साफ सफाई सहित अन्य समस्याएं दूर नहीं होगी तो किसानों को बहुत बड़ी परेशानी झेलनी पड़ेगी. इस पर मुख्य अभियंता ने आश्वासन दिया कि किसानों के धान से खेती से पहले ही मैं इन समस्याओं को दूर करूंगा और बिलकुल आसानी से सभी किसान के खेतों तक पानी पहुंचाने का काम करूंगा. मौके पर जायजा लेने के दौरान नहर विभाग के अन्य कर्मी सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

