मोहनिया शहर. गया-डीडीयू मंडल के पटना मोड के ओवरब्रिज के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी, जो अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. मृतक समहुता गांव निवासी स्वर्गीय महेंद्र सिंह के 25 वर्षीय पुत्र अंकित सिंह बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, बुधवार को गया-डीडीयू मंडल के अपलाइन में पटना ओवरब्रिज के 200 मीटर पूरब एक युवक का शव पड़ा मिला, जिसकी सूचना स्थानीय लोग मोहनिया थाने को दिये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के पास युवक का मोबाइल बरामद किया. लेकिन टूट गया था, जिसके सिम को निकाल कर अपने मोबाइल में डाला गया, तो मृतक की मां ने फोन किया. इससे युवक की पहचान हो सकी. इसके बाद परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया. परिजनों ने बताया की मृतक के पिता स्वर्गीय महेंद्र सिंह की पहले ही मौत हो गयी थी, जिनके एक पुत्र और एक पुत्री थी. इसमें सबसे बड़ी पुत्री है, जिसकी शादी हो गयी है. मृतक युवक के सहारे ही इसकी मां रहती थी, जो पढ़ाई में भी काफी अच्छा था और यूपी से बीएड कर रहा था. वहीं, अब इकलौते पुत्र की असमय मौत से मां का रो-रो कर बुरा हाल हैं, जो बार बार किसके सहारे जिंदा रहेगी कहकर आसुंओं को रोक नहीं पा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

