चैनपुर. कहा जाता है कि लोग मुसीबत में होते हैं, तो सबसे पहले पुलिस को ही याद करते हैं. लेकिन, चैनपुर में देखने को मिला कि पुलिस कर्मी ही मुसीबत में है. सबको सुरक्षित महसूस कराने वाले पुलिस के जवान चैनपुर में खुद ही सुरक्षित नहीं हैं. दरअसल चैनपुर के पुलिस निरीक्षक कार्यालय में कार्यरत पुलिस के एक जवान के साथ मंगलवार की देर शाम भभुआ जाने के दौरान टेंपो में मारपीट का मामला सामने आया है. इस मारपीट के दौरान पुलिसकर्मी के सामने के चार दांत टूट गये. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में थाना क्षेत्र के शेरपुर जगरिया निवासी संत प्रसाद बिंद का पुत्र वीरू बिंद व नाटी गांव निवासी खखनू बिंद का पुत्र गोविंद बिंद बताये जाते हैं. जिन्हें मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. घटना के संबंध में पता चला है कि चैनपुर थाने में मौजूद पुलिस निरीक्षक कार्यालय में कार्यरत अजीत कुमार मंगलवार की देर शाम करीब 7:30 बजे ऑटो से भभुआ पुलिस केंद्र जा रहे थे. आवेदन में उन्होंने बताया है कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर विधि-व्यवस्था में उन्हें ड्यूटी पर जाना था. उन्होंने बताया कि वे जिस टेंपो से भभुआ जा रहे थे. उसमें वीरू बिंद व गोविंद कुमार भी बैठे थे. वे दोनों ऑटो में ही उन्हें उल्टा-पुल्टा बोलने लगे. मना करने पर उन लोगों ने टेंपो को प्रखंड मुख्यालय के पास रुकवा कर अपने अन्य चार-पांच साथियों को बुला लिया और जान से मारने की नीयत से उनके गले में गमछा लपेटकर सड़क के किनारे गड्ढे में ले गये और उनका हाथ पैर पकड़ कर वीरू बिंद अपने हाथ में फाइटर लगाकर चेहरे पर मारने लगा. इससे उनका नीचे के चार दांत टूट गये और साथ ही उनके मुंह से खून निकलने लगा. इस दौरान वीरू और उसके अन्य साथी लगातार उनके साथ मारपीट कर रहे थे. अजीत कुमार ने दिये आवेदन में बताया है कि वह किसी तरह थाने में अपने सहकर्मी को फोन किया, तो वे लोग फोन छीनकर उसे भी पटक कर तोड़ दिये. इस दौरान हल्ला गुल्ला सुनकर आसपास के लोग भी वहां पहुंच गये और थाना के अन्य कर्मी भी वहां पहुंचे. इस दौरान पुलिस के द्वारा खदेड़कर इसमें शामिल बीरू बिना एवं गोविंद कुमार को पकड़ लिया गया. वहीं, इसकी जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया की घायल पुलिसकर्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि पकड़े गये वीरू बिंद की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गयी, तो वह शराब के नशे में पाया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों की मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया साथ ही अन्य आरोपितों की पहचान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

