भभुआ शहर. बिहार राज्य भारत स्काउट व गाइड कैमूर द्वारा जिला संगठन आयुक्त स्काउट दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में प्लस टू विद्यालय जहानाबाद कुदरा में मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया, जिसमें प्राथमिक चिकित्सा से संबंधित विभिन्न तरह की जानकारी दी गयी. यहां पट्टी बांधना, स्ट्रेचर बनाना, स्ट्रेचर लेकर चलना, अपने आप को किसी भी आपातकाल स्थिति में तैयार रहने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है. कार्यक्रम में विद्यालय के स्काउट व गाइड के साथ सभी छात्रों ने भाग लिया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक व सभी शिक्षक ने प्रशिक्षण की सराहना की. कार्यक्रम को सफल बनाने में राज्य पुरस्कार स्काउट अजय कुमार प्रजापति, आर्यन कुमार, राजवर्धन सिंह, विवेक कुमार, अमित कुमार, मिथिलेश कुमार ने अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है