मोहनिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के चौरसिया गांव के पास रविवार की शाम सड़क दुर्घटना में एक किसान की मौत के बाद दुर्घटना में शामिल वाहन में आग लग गयी, जिससे बोलेरो वाहन धू-धूकर जल गया. आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के काफी देर तक वाहन ठीक स्थिति में था. गौरतलब है कि रामगढ़-मोहनिया पथ के चौरसिया गांव के पास रविवार शाम सड़क हादसे में पनसेरवा निवासी 35 वर्षीय किसान चतुर्भुज तिवारी की मौत हो गयी थी. हादसे के बाद बोलेरो सवार मौके से फरार हो गया था, लेकिन ग्रामीणों ने वाहन को पकड़ लिया. कुछ देर बाद खड़ी बोलेरो में आग लग गयी, जिसके कारण वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गया. इस मामले में पूछे जाने पर पुलिस द्वारा भी कुछ बोलने से इंकार कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

