10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निपरान गांव के पास कर्मनाशा नदी में मिला महिला का शव

दुर्गावती थाना क्षेत्र के निपरान गांव के पास कर्मनाशा नदी में बुधवार की रात एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है

कर्मनाशा…. दुर्गावती थाना क्षेत्र के निपरान गांव के पास कर्मनाशा नदी में बुधवार की रात एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है. अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. लोग हत्या कर शव को नदी किनारे फेंकने की आशंका जता रहे हैं. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्ट्या महिला विक्षिप्त दिख रही है और गहरे पानी में चले जाने से महिला की मौत बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक, बुधवार की शाम में कर्मनाशा नदी की ओर कुछ लोग शौच के लिए गये थे, उसी दौरान देखा निपरान गांव के पास नदी में एक अज्ञात महिला की शव पड़ा है. लोगों ने इसकी सूचना दुर्गावती पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी और काफी मशक्कत के बाद महिला का शव नदी से बाहर निकल गया. पुलिस द्वारा महिला के शव की पहचान कराने की काफी कोशिश की गयी, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. शव दो या तीन दिन का होने की आशंका जतायी जा रही है. महिला का शव को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. लोग आशंका जता रहे हैं कि महिला की हत्या कर नदी में फेंक दिया गया है. इधर, प्रभारी थानाध्यक्ष शांतनु कुमार ने बताया एक 35 वर्षीय महिला का शव निपरान के पास कर्मनाशा नदी में मिला है. अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी है. देखने में महिला विक्षिप्त जैसी लग रही है. जहां शव मिला है वहां गहरा पानी है. प्रथम दृश्य नदी में गिरने से महिला की मौत होना लग रहा है. शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया है. …लोग हत्या कर शव फेंकने की जता रहे आशंका, पुलिस बताया रही डूबने से मौत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel