12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिंदी दिवस पर भव्य काव्य सम्मेलन, कवियों ने बांधा समां

आंबेडकर युवा क्लब, रामपुर में शायरों की गूंज

भभुआ सदर.

हिंदी दिवस के अवसर पर रविवार की देर शाम मेरा युवा भारत (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वावधान में आंबेडकर युवा क्लब, रामपुर की ओर से दुर्गा स्थान परिसर में भव्य काव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी सुशील करोलिया ने की, जबकि संचालन ओमप्रकाश राम और हरिश्चंद्र प्रजापति ने किया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रो डॉ भरत सिंह ने हिंदी दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी हमारी संस्कृति और गौरव की पहचान है. उन्होंने कहा कि हिंदी केवल भाषा ही नहीं, बल्कि राष्ट्र का मान-सम्मान और आत्मा है. काव्य सम्मेलन में जिले के सुप्रसिद्ध कवि-शायरों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. इनमें प्रमुख रूप से रामाधीन सिंह ”रसिक”, अख्तर कैमुरी, शराफत हुसैन ”नाज” कैमुरी, दिलीप कुमार गुप्ता ”दीप कैमुरी”, लोकनाथ तिवारी ”अनगढ़” कैमुरी, तबारक हुसैन ”तबारक” कैमुरी, संतोष कैमुरी, डॉ आरपी सिंह और कुतुबुद्दीन अंसारी ”तन्हा” कैमुरी शामिल रहे. इस अवसर पर मेरा युवा भारत स्वयंसेवक त्रिभुवन राम, अभय कुमार दुबे, धीरज कुमार सिंह, पीटीएस राधाकृष्ण शर्मा, हरेराम, टुनु कुमार, आत्मा कुमार, राजु कुमार, धनंजय कुमार, सोनु पासवान, गौतम पासवान, मंटु पासवान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे.कवियों की सुमधुर प्रस्तुतियों पर श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाईं और हिंदी दिवस को यादगार बना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel