रामगढ़. सोमवार की देर शाम आचार संहिता लागू होते ही रामगढ़ नगर प्रशासन एक्शन मोड में दिखायी दिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने नगर व आसपास के क्षेत्रों का दौरा कर सार्वजनिक स्थलों, सरकारी भवनों, सड़कों, बिजली पोलों व चौक चौराहे पर लगे राजनीतिक पोस्टर, बैनर, झंडे और होर्डिंग्स आदि को हटाने की कार्रवाई की. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद किसी भी राजनीतिक दल के उम्मीदवार या कार्यकर्ता द्वारा बिना अनुमति के प्रचार-प्रसार, रैली या सभा आयोजित करना नियम का उल्लंघन माना जायेगा. साथ ही प्रशासन ने चेतावनी दी कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेेगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के लिए विशेष मॉनीटरिंग टीमों का गठन किया गया है, जो लगातार क्षेत्र में गश्त कर निगरानी रखेगी. वहीं, नगर पर्षद कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे राजनीतिक प्रचार सामग्री को पूरी तरह हटाने का कार्य शीघ्र पूरा करें. मौके पर थानाध्यक्ष पवन कुमार, सब इंस्पेक्टर कुंदन कुमार सहित पुलिस बल मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

