24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संबंधित किसान की उपस्थिति में ही अधिग्रहित भूमि की करायी जाये नापी : डीएम

कोलकाता-वाराणसी एक्सप्रेसवे के लिए भभुआ अंचल में किये जा रहे भूमि नापी के कार्य और किसानों की सुविधा के लिए लगाये गये ऑन स्पॉट शिविर का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया

भभुआ. भारत माला परियोजना के तहत जिले में बनाये जाने वाले कोलकाता-वाराणसी एक्सप्रेसवे के लिए भभुआ अंचल में किये जा रहे भूमि नापी के कार्य और किसानों की सुविधा के लिए लगाये गये ऑन स्पॉट शिविर का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में अंचलाधिकारी भभुआ को निर्देश दिया गया कि वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे के निर्माण में जिन किसानों के अधिग्रहित भूमि की नापी करायी जा रही है, वह नापी संबंधित किसान की उपस्थिति में ही करायी जाये. इधर, शनिवार को एक्सप्रेसवे निर्माण अधिग्रहित किये गये भभुआ अंचल के सीवों व बिलाडो मौजा में चल रहे भूमि नापी और किसानों के राजस्व संबंधित समस्याओं को लिए लगाये गये ऑन स्टॉप कैंप का भी निरीक्षण किया गया. इसी क्रम में खेत में चल रहे ऑन द स्पॉट कैंप जहां किसानों को एलपीसी व वंशावली आदि निर्गत किया जा रहा था. वहां पहुंच कर डीएम ने स्वयं कई मामलों की सुनवाई करते हुए मौके पर ही निष्पादन किया. साथ ही उन्होंने सीओ को निर्देश दिया कि किसानों की भूमि और राजस्व संबंधित मामलों का स्थल पर ही निष्पादन किया जाये. साथ ही संबंधित किसान को नापी के दौरान कोई आपत्ति होती है, तो अंचलाधिकारी और भूमि उप समाहर्ता उसे तत्काल सुलझाएं. अगर मामला नहीं सुलझता है तो उसकी सुनवाई अपर समाहर्ता और समाहर्ता स्तर पर भी की जाये. डीएम ने किसानों से भी अपील की कि वे अपने भू दस्तावेज शीघ्र प्रस्तुत करें, ताकि समय पर मुआवजा राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जा सके. डीएम ने मौके पर उपस्थित किसानों से उनकी आपत्तियां भी सुनी तथा त्वरित समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया. निरीक्षण के दौरान भू अर्जन पदाधकिारी, अपर भू अर्जन पदाधिकारी, कानूनगो, अमीन सहित सभी संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे. = किसानों के राजस्व संबंधित मामलों का निबटारा स्थल पर ही करने का सीओ को निर्देश = भभुआ अंचल में एक्सप्रेसवे निर्माण में अधिग्रहित भूमि की नापी का डीएम ने किया निरीक्षण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel