नुआंव… बीते 16 मई को थाना क्षेत्र के बेलहरीडीह से बाइक चोरी करके भागे आरोपित चोर दिनेश राम पिता देवमुनि राम को स्थानीय पुलिस ने उसके घर अकोल्ही से चोरी गयी क्षत-विक्षत की हुई बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपित द्वारा चोरी की गयी बाइक को ग्राइंडर मशीन से काटते हुए बाइक को कबाड़ में बेचने के मंसूबे पर पुलिस ने पानी फेरने का काम किया है. दरअसल, बीते 16 मई को कारीराम गांव के रहने वाले मंटू कुमार यादव पिता धनपाल सिंह द्वारा थाने में अपनी बाइक चोरी होने की प्राथमिक दर्ज करायी गयी थी. उसमें बताया गया था कि 16 मई को वह अपने ससुर राजवंश सिंह की बाइक को लेकर शाम 5:30 बजे अपने मौसी गांव अखिनी जा रहे थे. इसी दौरान बेलहरीडीह चिमनी के पास बाइक रोककर वह कुछ दूरी पर टॉयलेट कर रहे थे. इस दौरान अकोल्ही गांव के रहने वाले दिनेश राम उनकी बाइक चुराकर वहां से भाग निकला. आवेदन के आलोक में पुलिस द्वारा आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करते हुए उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उसने बाइक को कटर मशीन से काटते हुए बगल के बसवार में बोरी में भरकर रखने वाली जगह पर ले गया, जहां से पुलिस ने क्षत-विक्षत हालत में बाइक बरामद किया. पुलिसिया पूछताछ में उसने बताया कि वह चोरी की बाइक को अक्सर काटकर गाजीपुर के कठवा मोड़ के पास कबाड़ में बेच देता है. बाइक चोरी के मामले सहित अन्य में आरोपित तीन बार जेल जा चुका है. जबकि, यूपी पुलिस द्वारा भी दो मामलों में आरोपित की तलाश की जा रही है. इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया यूपी पुलिस द्वारा भी उनसे संपर्क साधा गया है, फिलहाल आरोपित को विभिन्न धाराओं के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. वहां से पुलिस आरोपित को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ करेगी. बहरहाल, चोरी की बाइक को कटर मशीन से कटकर कबाड़ में बेचे जाने का मामले प्रकाश में आने के बाद आम ग्रामीणों का भी सिर चकरा गया है कि कैसे उनकी बाइक सुरक्षित रहेगी. ..इसके पहले भी तीन कांडों में आरोपित जा चुका है जेल, यूपी पुलिस भी खोज रही .. बाइक को कटर मशीन से काट गाजीपुर में बेचने के मंसूबे पर पुलिस ने फेरा पानी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

