भभुआ अनुमंडल क्षेत्र के 10 मोस्ट वांटेड में शामिल सेवा राजभर धराया 11 अक्तूबर 2024 को बेटी से बातचीत के विवाद में बदमाशों ने कर दी थी हत्या भभुआ सदर. चैनपुर थाना क्षेत्र के उदयरामपुर गांव निवासी युवक की गला काटकर हत्या मामले में फरार चल रहे एक नामजद अभियुक्त और भभुआ अनुमंडल क्षेत्र के 10 मोस्ट वांटेड में शामिल सेवा राजभर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ाया अभियुक्त चैनपुर थाना क्षेत्र के उदयरामपुर गांव का रहनेवाला है. घटना के संबंध में भभुआ एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि आठ अक्तूबर 2024 को चैनपुर थाना क्षेत्र के उदयरामपुर गांव के रहनेवाले रामबिलास राजभर ने चैनपुर थाने पहुंचकर बताया कि उसका बेटा 46 वर्षीय समर राजभर रात से ही गुम भैंस को ढूंढ़ने घर से निकला था, लेकिन वह फिर वापस घर नहीं लौटा है. चैनपुर पुलिस मामले में संज्ञान लिया और गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कर लापता हुए समर राजभर को ढूंढ़ने निकली. इसी बीच लापता होने के तीन दिन बाद 11 अक्तूबर को पुलिस ने युवक का शव अमवावाली ढाब के समीप नाले से बरामद किया. जांच में युवक का गला कटा हुआ था. शव बरामद होने के बाद चैनपुर पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम कराया और फिर शव परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में मृतक के पिता और सूचक रामबिलास राजभर ने गांव के ही रहनेवाले तीन लोगों सेवा राजभर, जयनाथ राजभर और धर्मू राजभर के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. घर से ही पकड़ा गया फरार मोस्ट वांटेड एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की, लेकिन घटना के बाद से ही सभी नामजद आरोपित फरार थे. इसी बीच बुधवार की रात में चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद को गुप्त रूप से सूचना मिली कि युवक की गला रेतकर हत्या मामले में शामिल सेवा राजभर अपने गांव पर आया हुआ है. सूचना पर तत्काल ही थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित टीम ने रात में ही उदयरामपुर गांव पहुंचकर अपना जाल बिछाया और अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि धराया आरोपित भभुआ अनुमंडल क्षेत्र के 10 मोस्ट वांटेड में शामिल है. बातचीत व मोबाइल देने को लेकर हुआ था विवाद पुलिस के अनुसार, मृतक की बेटी से फरार आरोपित धर्मू राजभर बातचीत करता था और उसने लड़की को मोबाइल भी दिया था. इस बात की जानकारी होने पर मृतक ने आरोपित को काफी भला बुरा कहा था और इसको लेकर भारी विवाद भी हुआ था. इस बात से खिन्न हुए धर्मू राजभर ने जयनाथ राजभर और पकड़े गये सेवा राजभर के साथ मिलकर समर राजभर को अमवावाली ढाब के समीप गला रेतकर हत्या कर दी और सभी आरोपित मौके से भाग निकले. = मामले में फरार दो आरोपितों की जल्द होगी गिरफ्तारी एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने बताया कि उदयरामपुर निवासी युवक की हत्या मामले में नामजद और 10 मोस्ट वांटेड में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में संलिप्त और फरार चल रहे दो अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए भी चैनपुर पुलिस प्रयास कर रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

