13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शौच के लिए गयी किशोरी को तीन युवकों ने भगाया, प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र के एक गांव से शाम सात बजे शौच के लिए गयी एक 15 वर्षीय किशोरी को दो बाइक पर सवार तीन युवक भगाकर ले गये.

चैनपुर. थाना क्षेत्र के एक गांव से शाम सात बजे शौच के लिए गयी एक 15 वर्षीय किशोरी को दो बाइक पर सवार तीन युवक भगाकर ले गये. मामले में उसके पिता द्वारा सारे घटनाक्रम के बारे में पता करने के बाद चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए तीन युवकों पर अपनी नाबालिग पुत्री को भागने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर इस की जांच शुरू कर दी गयी है. आवेदन में किशोरी के पिता ने बताया कि 19 नवंबर की शाम सात बजे उनकी पुत्री शौच के लिए गांव के दक्षिण नहर की तरफ गयी थी. काफी समय बीत जाने के बाद भी वह वापस नहीं आयी. खोजबीन के दौरान उन्हें जानकारी मिली कि उनकी पुत्री को भभुआ थाना क्षेत्र के कोलउंज गांव निवासी नारायण बिंद का पुत्र राजू बिंद व गांव के ही दो और युवक मिलकर दो बाइक से उसे कहीं ले गये हैं. उन्होंने तीनों युवकों पर लड़कियों का व्यापार करने का आरोप लगाया है. साथ ही दिये आवेदन में कहा गया कि उन्हें शक है कि उनकी नाबालिग पुत्री को इन तीनों ने अपहरण करके कहीं बेच दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel