22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीपीएस पब्लिक स्कूल में सफल छात्रों को किया गया सम्मानित

यूपी-बिहार बॉर्डर पर नौबतपुर स्थित बीपीएस पब्लिक स्कूल का 12वीं व 10वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत आने पर विद्यालय परिवार ने बच्चों को सम्मानित किया

कर्मनाशा. यूपी-बिहार बॉर्डर पर नौबतपुर स्थित बीपीएस पब्लिक स्कूल का 12वीं व 10वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत आने पर विद्यालय परिवार ने बच्चों को सम्मानित किया. गौरतलब है कि सीबीएसइ ने मंगलवार को 10वीं व 12वीं का रिजल्ट प्रकाशित किया. इसमें बीपीएस पब्लिक स्कूल नौबतपुर के छात्रों का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा. कक्षा 12 में 86% अंक पाकर पलक रघुवंशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. 83% अंक पाकर आशुतोष पाठक ने द्वितीय स्थान व अनिकेत मौर्य ने 79% लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया. विद्यालय के बच्चों ने अंग्रेजी व हिंदी में 94 अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. इसी प्रकार कक्षा 10 में छात्र पार्थ नागवंशी ने 90% अंक पाकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया. खुशी सिंह ने 86% और अनुपम कुमारी ने 80% प्राप्त करके विद्यालय का मान बढ़ाया. विषय वार अंकों में अंग्रेजी में जैद अली ने 93, हिंदी में अमन मौर्य ने 95, साइंस में जैद अली ने 97 और सोशल साइंस में अमन मौर्य ने 94 अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया. इस वर्ष विद्यालय का परीक्षा फल बहुत ही शानदार आने पर शिक्षकों में उत्साह का माहौल रहा. बच्चों के अभिभावकों में भी काफी खुशी व्याप्त रही. इसी क्रम में विद्यालय परिवार ने उन प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया. इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर रुचिर सिंह ने कहा कि हमारे विद्यालय के बच्चे दिनों दिन अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जो हमारे विद्यालय के शिक्षकों के अथक परिश्रम का ही फल है. विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ पीके सिंह ने कहा कि इसका सारा श्रेय शिक्षकों की मेहनत और अभिभावकों के विश्वास को जाता है. विद्यालय के मैनेजर अमित दुबे ने कहा बच्चों ने जितनी मेहनत की थी उसके आधार पर यह परिणाम आया है. यह परिणाम निश्चित रूप से सुखद है. वह उम्मीद करते हैं कि यह बच्चे आगे भी इससे बेहतर प्रदर्शन करेंगे. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel