मोहनिया शहर. स्थानीय प्रखंड के 13 गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र खोला जायेगा, जिसको लेकर विभाग द्वारा गांव का चयन कर भवन निर्माण के लिए अंचलाधिकारी के पास जमीन उपलब्धता को लेकर पत्र भेजा गया है. फिलहाल इन गांव में उपलब्ध सरकारी भवनों में ही उप स्वास्थ्य केंद्र का संचालन शुरू किया जायेगा. जानकारी के अनुसार, सरकार द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्था दुरूस्त किये जाने को लेकर 5000 की जनसंख्या पर एक उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया है. इसके आलोक में विभाग के निर्देश पर अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया द्वारा प्रखंड क्षेत्र के 13 गांव का चयन किया गया है, जहां सभी उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने के लिए अनुमंडल अस्पताल प्रशासन द्वारा मोहनिया सीओ को पत्र भेजकर जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है, ताकि भवन का निर्माण कराया जा सके. लेकिन, फिलहाल नौ उप स्वास्थ्य केंद्र को गांव में स्थित सरकारी भवनों में शुरू किया जायेगा. जबकि, बाकी चार उप स्वास्थ्य केंद्र को किराये का मकान लेकर चालू किया जायेगा. इससे ग्रामीणों को इलाज कराने में काफी सहूलियत होगा. # इन गांव में खुलेगा उपस्वास्थ्य केंद्र मोहनिया प्रखंड के 13 गांव में नया उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चयन किया गया है. इसमें डडवास, शाहबाजपुर, मामादेव, पुसौली, सदासपुर, भोखरी, अकोढ़ी, बेलड़ी, अमरपुरा, भरखर, पानापुर, कठेज सियापोखर गांव शामिल है. इनमें डडवास, शाहबाजपुर, मामादेव, पुसौली, भोखरी, अकोढ़ी, बेलौड़ी, भरखर व पानापुर गांव में स्थित पंचायत भवन या सामुदायिक भवन में फिलहाल चालू किया जायेगा. जबकि, बाकी चार गांव में किराये के मकान लेकर फिलहाल चालू किया जायेगा. साथ ही जमीन की उपलब्धता होने के बाद भवन का निर्माण कराया जायेगा. उपस्वास्थ्य केंद्र खोलने को लेकर हुई समीक्षा सरकार के निर्देशानुसार जिस गांव में जनसंख्या 5000 से अधिक है, वहां पर उप स्वास्थ्य केंद्र खोला जा रहा हैं. पिछले दिनों पटना में हुई स्वास्थ्य विभाग की बैठक में विभाग द्वारा निर्देश दिया गया था कि जिस गांव में 5000 की जनसंख्या पर एक नया उप स्वास्थ्य केंद्र खोला जायेगा. इसके आलोक में पिछले सप्ताह जिले के सभी अस्पताल के प्रबंधक के साथ डीपीएम द्वारा मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में बैठक भी की गयी थी, जिसमें उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने को लेकर समीक्षा की गयी थी. # क्या कहते हैं उपाधीक्षक# इस संबंध में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विजय कुमार ने बताया कि विभाग के निर्देश पर 5000 की जनसंख्या पर एक उप स्वास्थ्य केंद्र खोला जाना है, जिसके आलोक में मोहनिया प्रखंड में 13 गांव में नया उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने के लिए चयन किया गया है. इसके भवन निर्माण के लिए मोहनिया सीओ को पत्र भेजा गया है. फिलहाल सरकारी भवन व किराये के मकान में चालू किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है