चांद.
एसओएफ (साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन) की ओर से आयोजित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान व हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गयी. इसमें मानव भारती हेरिटेज स्कूल चांद के प्रतिभाशाली छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले इन छात्रों को विद्यालय के प्राचार्य विकास कुमार पांडेय ने मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. इस अवसर पर प्राचार्य ने छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि छात्रों की लगन, मेहनत व शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है. ऐसे प्रयास न केवल छात्रों के ज्ञान को समृद्ध करते हैं, बल्कि उनमें प्रतिस्पर्धात्मक की भावना को भी जागृत करते हैं. विद्यालय के वैष्णवी राज, अनन्या कुमारी, जारा खान, सौम्या पटेल, आदित्य गुप्ता, अदिति पांडेय, रुद्र मिश्रा, सरस कुमार, सचिन कुमार, नरगिस अली, अंकिसा यादव सहित 36 छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. विद्यालय प्रबंधन समिति ने भी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उन्हें और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक गोविंद प्रसाद, बृजेश तिवारी, रामानंद ठाकुर, कृष्णानंद पाण्डेय, मांसी मौर्या, माद्री कुमारी, जयप्रकाश कुमार सहित सभी छात्र-छात्राएं मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

