मोहनिया सदर…. गुरुवार को प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भरखर में मैदान के अभाव में गांव की पक्की सड़क पर ही शिक्षा विभाग, खेल विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में सीआरसी पर संकुल स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में अंडर-14 व अंडर-16 के बालक, बालिकाओं ने भाग लिया. पूर्व में भी उक्त विद्यालय के दर्जनों छात्र- छात्राओं ने जिला, राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर जिले का नाम रोशन किया है, जहां ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों की भरमार है उस भरखर विद्यालय में खेल मैदान व खेल शिक्षक ही नही हैं. जबकि पक्की सड़क पर दौड़ने से आगे चलकर घुटनों को अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, साथ ही गिरने पर चोट भी अधिक लगेगी. इसके बावजूद यहां के बच्चों ने इस खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कई विधाएं शामिल है जिसमें क्रिकेट, थ्रो बाॅल, लंबी कूद, साइक्लिंग रेस, कबड्डी, फुटबॉल व वॉलीबाॅल शामिल हैं. यह कार्यक्रम 22 से 24 मई 5 यानी तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें पहले दिन क्रिकेट, थ्रो बॉल, लंबी कूद व दौड़ में स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया. इस खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में शशि कपूर संत, ओम प्रकाश राय, राजेश कुमार पांडेय, पंकज कुमार का काफी योगदान रहा. इस कार्यक्रम को करने का सबसे बड़ा उद्देश्य प्रतिभावान खिलाड़ियों को खोजना व उनकी खेल प्रतिभा को संवारना है. इसकी जानकारी देते हुए शिक्षक शिवानंद कुमार ने बताया बालिका वर्ग अंडर 16 में 100 मीटर की दौड़ में अंशु कुमारी, अंडर 14 में 100 मीटर दौड़ में पूजा कुमारी, 300 मीटर की दौड़ में रानी कुमारी, 600 मीटर की दौड़ में तारा कुमारी, अंडर 14 क्रिकेट थ्रो बॉल में रेणु कुमारी, अंडर 14 में लंबी कूद में महिमा कुमारी, अंडर 16 में लंबी कूद में ऋशु कुमारी, अंडर 16 क्रिकेट थ्रो बॉल में उषा कुमारी प्रथम रही. साथ ही बालक वर्ग अंडर 16 में 100 मीटर की दौड़ में सत्यम कुमार राय, अंडर 1400 मीटर की दौड़ में यश कुमार, अंडर 14 लंबी कूद में पीयूष कुमार, अंडर 14 क्रिकेट थ्रो बाल में साहिल कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक पंकज गुप्ता, सहदेव सिंह, फुल कुमारी, प्रियंका यादव, लक्ष्मीना कुमारी, सुधा कुमारी, पिंकी कुमारी हामिद शाह मौजूद रहे. -भरखर विद्यालय में संकुल स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

