21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के लिए चलेंगी विशेष कक्षाएं

भरखर की गलियों में पोस्टर व बैनर के साथ घूमकर शिक्षकों ने चलाया अभियान

# भरखर की गलियों में पोस्टर व बैनर के साथ घूमकर शिक्षकों ने चलाया अभियान बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों के लिए 40 दिन का विशेष अध्ययन मोहनिया सदर. सोमवार को उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भरखर के शिक्षक शिक्षिकाओं ने वर्ष 2026 में मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा की विशेष तैयारी कराने को लेकर क्रैश कोर्स के अंतर्गत गांव की गलियों में पोस्टर, बैनर के साथ घूम घूम कर अभियान चलाते हुए छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को जागरूक किया. इसकी जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि विगत 27 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को आदेश दिया गया है कि वर्ष 2026 की मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं की तैयारी के लिए विशेष कक्षाएं संचालित की जायेगी. यह कक्षाएं पहली दिसंबर से शुरू होकर 10 फरवरी तक यानी 40 दिनों तक लगातार संचालित की जायेगी. यह कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगी. उक्त अवधि के बीच सभी विषयों की स्पेशल तैयारी छात्र-छात्राओं को करायी जायेगी, ताकि वे बोर्ड परीक्षा में अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन कर सकें. इन विशेष कक्षाओं में उक्त वर्ग के विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य की गयी है. इधर, इस अभियान में पंचायत समिति सदस्य राम प्रवेश राम, वार्ड सदस्य अभय कुमार सिंह भी शामिल हुए. प्रधानाचार्य ने बताया कि वर्ष 2026 की मैट्रिक परीक्षा में 68 स्टूडेंट्स भाग लेंगे, जिसमें 40 छात्राएं है. वहीं इंटरमीडिएट आर्ट की परीक्षा में 75 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें 50 छात्राएं शामिल हैं. इसी तरह विज्ञान संकाय में 50 विद्यार्थी भाग लेंगे, जिसमें छात्राओं की संख्या 18 है, जबकि कॉमर्स विषय से एक छात्र परीक्षा में भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel