माह के अंत तक भुगतान नहीं करने पर कटेगा बिजली कनेक्शन राजस्व बढ़ाने को विभाग ने अपनाया सख्त रुख भभुआ शहर. विद्युत विभाग द्वारा बकाया बिजली बिल वसूली को लेकर सख्त रुख अपनाया जा रहा है. विद्युत कार्यपालक अभियंता शशिकांत कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि इस माह के अंत तक जिले के सभी बकायेदार, चाहे वे दुकानदार हों, औद्योगिक इकाइयां हों या घरेलू उपभोक्ता हों, अपने बकाया बिजली बिल का भुगतान अवश्य कर दें. निर्धारित समय सीमा के बाद जिन उपभोक्ताओं द्वारा भुगतान नहीं किया जायेगा, उनके बिजली कनेक्शन काट दिये जायेंगे तथा उनके विरुद्ध विभागीय नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी. कार्यपालक अभियंता शशिकांत कुमार ने बताया कि लगातार बकाया बढ़ने के कारण विभाग को राजस्व की हानि हो रही है, जिसका सीधा असर बिजली आपूर्ति व्यवस्था व रखरखाव पर पड़ रहा है. समय पर बिल भुगतान नहीं होने से ट्रांसफाॅर्मर, तार, पोल तथा अन्य विद्युत संरचनाओं के सुधार व विस्तार कार्य प्रभावित हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि बिजली आवश्यक सेवा के अंतर्गत आती है और इसके सुचारु संचालन के लिए उपभोक्ताओं का सहयोग अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा पहले ही कई बार सूचना व नोटिस जारी किये जा चुके हैं, इसके बावजूद अनेक उपभोक्ता अपने बकाया राशि का भुगतान नहीं कर रहे हैं. ऐसे में अब विभाग को कड़ी कार्रवाई करने के लिए विवश होना पड़ रहा है. उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील की कि वे अंतिम तिथि का इंतजार किये बिना शीघ्र ही अपने-अपने क्षेत्र के विद्युत कार्यालय, अधिकृत काउंटर अथवा ऑनलाइन माध्यम से बिजली बिल का भुगतान कर लें. उन्होंने कहा कि समय पर भुगतान करने से न केवल अनावश्यक परेशानी से बचा जा सकेगा, बल्कि क्षेत्र में निर्बाध व गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति भी सुनिश्चित की जा सकेगी. कार्यपालक अभियंता ने स्पष्ट किया कि यह अभियान सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं पर समान रूप से लागू होगा और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. विभाग का उद्देश्य उपभोक्ताओं को दंडित करना नहीं, बल्कि राजस्व संग्रह को सुदृढ़ कर बेहतर विद्युत सेवा प्रदान करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

